लारा दत्ता के पति ने खोला राज़, ‘हाउसफुल’ की शूटिंग के दौरान ऐसा करते थे साजिद

Views : 4184  |  0 minutes read
sajid and mahesh

बॉलीवुड में मी टू मूवमेंट के जो हवा चली थी, उसने कई नामी चेहरों को अपना शिकार बनाया। इसमें डायरेक्टर साजिद खान का नाम भी शामिल था, जिन पर फिल्‍म सेट पर महिलाओं से बद्सलूकी करने के आरोप लगे थे। इसी बात को लेकर कई महिलाओं ने साजिद पर गंदे इल्ज़ाम लगाए थे। वहीं अब अभिनेत्री लारा दत्ता के पति और मशहूर टेनिस प्लेयर महेश भूपति ने भी सोशल मीडिया पर साजिद के खिलाफ एक पोस्‍ट लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

महेश भूपति ने अपनी पोस्ट में लिखा कि लारा दत्‍ता ने उन्‍हें इस बारे में बताया था कि साजिद सेट पर एक्ट्रेसेस के साथ काफी घटिया हरकतें और फूहड़ बातें किया करते थे। महेश भूपति ने बताया कि, ‘लारा जब ‘हाउसफुल’ की शूटिंग कर रही थी, उस वक्त हम डेट कर रहे थे। उस समय लंदन में शूटिंग के दौरान लारा और उसकी करीबी दोस्त जो कि हेयर ड्रेसर थी, इस बात की शिकायत करती थी कि उनकी एक को-वर्कर के साथ साजिद खान अश्लील व्यवहार करते थे।

https://www.instagram.com/p/BpHM_rRHIc1/?utm_source=ig_web_copy_link

इस बात पर महेश ने लारा से कहा था कि अगर तुम सारी एक्‍ट्रेसेस इस बात का विरोध नहीं करती हो, तो तुम सब भी इस चीज के लिए जिम्‍मेदार हो। इस बात से लारा भी काफी हद तक सहमत हुईं थीं। कुछ समय पहले एक्टर और साजिद के अच्छे दोस्त रहे अक्षय कुमार ने भी एक नोट जारी कर साजिद के व्यवहार की आलोचना की थी। फिलहाल साजिद खान पर लगे आरोपों के चलते उन्‍होंने खुद को ‘हाउसफुल 4’ के निर्देशन से अलग कर लिया है।

COMMENT