गांधी जयंती 2019: देश के राष्ट्रपिता के सुविचार जो आज के दौर में हर बच्चे को सीखाना है जरूरी

Views : 5723  |  0 minutes read

 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वो व्यक्ति थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ ताउम्र लड़ाई लड़ी। महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद्र गांधी है। उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ। महात्मा गांधी देश के उन दिग्गज नेताओं में शामिल किए जाते हैं जिन्होंने राजनीति के क्षेत्र में अपनी अलग रणनीति अपनाई। उन्होंने अहिंसा के मार्ग पर प्रशस्त होकर देश की आजादी के लिए ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज उठाई।

2 अक्टूबर को भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। गांधी जयंती भारत के राष्ट्रीय अवकाशों में से एक है। आज के दौर में जहां देश अहिंसा की बलि चढ़ा हुआ है एक नजर डालें गांधी जी के सुविचारों पर। जिन्हें जानकर जीवन को बेहतर कल की ओर ले जाने में मदद मिलेगी।

पढ़िए गांधीजी के सुविचार:-

“आँख के बदले में आँख पुरे विश्व को अँधा बना देती है।”

 

“अपनी गलती को स्वीकारना झाडू लगाने के समान है, जो धरातल की सतह को चमकदार और साफ कर देती है।“

 

“पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे।“

“जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.”

 

“खुद में ऐसे बदलाव लाने चाहिए जैसा आप दुनिया में देखना चाहते हैं।“

 

“भूल करने में पाप तो है ही, परंतु उसे छुपाने में उससे भी बड़ा पाप है।“

 

”जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाए हुए धन के बराबर है।”

“काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है।“

“हम जिसकी पूजा करते हैं, उसी के समान हो जाते हैं।“

“श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास और आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास।“

“पाप से घृणा करो, पापी से प्रेम करो।“

“जो भी कार्य करें उसे प्रेम से करें या फिर उसे कभी करें ही नहीं।“

“जिंदगी का हर एक दिन ऐसे जीए जैसे कि वह जीवन का आखिरी दिन हो।”

“स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी.”

“अहिंसा ही धर्म है, वही जिंदगी का एक रास्ता भी है।“

“ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों”

“मौन सबसे सशक्त भाषण है। धीरे-धीरे दुनिया आपको सुनेगी।”

“कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते। क्षमा करना तो बलवान व्यक्ति का गुण है।”

“ऐसे जियो की तुम क़ल मरनेवाले हो, और ऐसे सिखों की हमेशा के लिए जीने वाले हो।”

COMMENT