महाराष्‍ट्र : पूर्व सीएम अशोक चव्‍हाण कोरोना पॉजिटिव, मुंबई लाने की तैयारी

Views : 3659  |  3 minutes read

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है और इस बीच खबर आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण कोरोना सं​क्रमित पाए गए हैं जिन्हें इलाज के लिए मुंबई लाया जा रहा है। चव्हाण अभी उद्धव सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं।

रविवार रात आई रिपोर्ट में पता चला

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण अभी उद्धव सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार चव्हाण की रिपोर्ट रविवार रात को आई है जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं एवं उन्हें अब नांदेड से मुंबई इलाज के लिए लाया जा रहा है।

Read More: राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या 7 हजार पार, जयपुर में 78 नए केस

चव्हाण उद्धव सरकार के दूसरे मंत्री जो कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि अशोक चव्हाण उद्धव सरकार में ऐसे दूसरे मंत्री हैं जो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं इससे पहले सरकार के मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ भी पॉजिटिव पाए गए थे जो मुंबई के एक अस्पताल में कुछ दिन भर्ती हुए और बाद में संक्रमण मुक्त होकर घर लौटे।

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या अब  50 हजार पार

इधर महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 50 हजार पार कर गई है और 58 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1635 हो गई है। देश में कुल कोरोना की मरीजों की संख्या में महाराष्ट्र के एक तिहाई मरीज शामिल है।

COMMENT