इस 7 साल के कश्मीरी बच्चे ने किया ऐसा कमाल कि शेन वॉर्न भी हो गए कायल

Views : 3227  |  0 minutes read

क्रिकेट की दुनिया में एक और नन्हे सितारे का कमाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी गुगली के मुरीद शेन वॉर्न जैसे दिग्गज भी हो गए हैं। कश्मीर में 7 साल के मोहम्मद अब्बास ने शेन वॉर्न की ‘बॉल आॅफ द सेंचुरी’ की ही तरह गुगली डालकर कमाल कर दिया है।

अब्बास का वीडियो सामने आने के बाद किंग आॅफ स्पिन वॉर्न उनकी तारीफ करने से नहीं चूके और ट्विटर पर उसके नाम छोटा सा संदेश भेज दिया। जैसे ही अब्बास को ये पता चला कि शेन वॉर्न ने उनकी तारीफ की है वो खूशी से फूले नहीं समाए।

वैसे कश्मीर मूल के अब्बास का परिवार 14 साल से सउदी अरब अमीरात में रह रहा है। इससे पहले पाकिस्तान से भी एक बच्चे का वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वो हूबहू शेन वॉर्न जैसी गेंदबाजी कर रहा है। वॉर्न ने तब भी उस बच्चे की खूब तारीफ की थी और उसका वीडियो भी शेयर किया था।

COMMENT