मैडोना का दावा, कोरोना को टक्कर दे सकता है उनका ब्लड प्रोटीन

Views : 5022  |  3 minutes read
Madonna-Pop-Singer

मशहूर अमेरिकन पॉप सिंगर और सॉन्ग राइटर मैडोना ने कोरोना महामारी के ​बीच एक दिलचस्प खुलासा किया है। उनका Covid-19 यानी कोरोना एंटीबॉडीज टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैडोना ने इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- ‘मैंने टेस्ट करवाया और पता चला कि मुझमें एंटीबॉडीज हैं। इसलिए कल मैं कार में एक लॉन्ग ड्राइव पर निकलने वाली हूं और मैं खिड़कियां नीचे कर लूंगी और मैं कोरोना की हवा में सांस लेने वाली हूं। हां, मुझे उम्मीद है सूरज चमक ​बिखेर रहा है।’

Madonna-Singer

इसलिए किया जाता है एंटीबॉडी टेस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंटीबॉडी टेस्ट के जरिए ये तय किया जाता है कि कोई व्यक्ति कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संपर्क में है या नहीं। यानी इससे पता चलता है कि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है या नहीं। हालांकि एंटीबॉडी, इम्यूनिटी के बराबर मानी जाएगी या नहीं अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

कोरोना से लड़ने के लिए साथ आए 85 कलाकार, ‘आई फॉर इंडिया’ कॉन्सर्ट के जरिए जुटाएंगे फंड

गौरतलब है कि अब तक अमेरिकी टीवी होस्ट एंडी कोहेन, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस इंदिरा वर्मा, जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘क्वांटम ऑफ सोलेस’ में काम कर चुकी ओल्गा कुरिलेंको की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ओल्गा से पहले टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। बता दें, कोरोना वायरस महामारी से फिल्म, खेल और संगीत की दुनिया से जुड़ी कई हस्तियों की मौत हो चुकी है।

https://www.instagram.com/tv/B_nnEvnh_2Y/?utm_source=ig_web_copy_link

COMMENT