#20yearsoftogetherness: तस्वीरों में देखें माधुरी दीक्षित और उनके पति की जिंदगी का अब तक का सफर

Views : 6254  |  0 minutes read
20th wedding anniversary of Madhuri and Nene

बॉलीवुड की धक्-धक् गर्ल कही जाने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनकी पति श्रीराम माधव की शादी को आज 20 साल पूरे हो चुके हैं। दोनों ने आज ही के दिन साल 1999 को शादी की थी। दोनों के लिए ही शादी का 20 सालों के सफर बेहद खूबसूरत रहा है। दोनों के बीच की लव केमिस्ट्री से सभी लोग वाकीफ है। इस शादी से दोनों को दो बच्चे अरिन और रयान है। फिलहाल ये चार्मिंग कपल अफ्रीका के सेशेल्स में एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है।  इस खास दिन पर चलिए एक नजर डालें कुछ अनदेखी तस्वीरों पर।

Madhuri with her husband and Shahrukh Khan

Madhuri and Nene

Madhuri with her family

Lover birds

 

 

COMMENT