mAadhaar ऐप का नया वर्जन लॉन्च हुआ, 35 सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे यूजर्स

Views : 1860  |  3 minutes read
mAadhaar-App-Updated-Version

बिगत कुछ वर्षों में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय के लिए एक बेहद जरूरी दस्तावेज बन गया है। अब अक्सर देखने में आता है कि हर सरकारी कामकाज में आधार कार्ड की डिटेल मांगी जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यूआईडीएआई यानि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने mAadhaar ऐप का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। नये वर्जन से इसके यूजर्स घर बैठे ही सरकार की 35 से ज्यादा सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

एंड्रायड और iOS के यूजर्स कर सकेंगे नये वर्जन का इस्तेमाल

यूआईडीएआई ने mAadhaar ऐप के नये वर्जन को एंड्रायड और आईओएस दोनों के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है। इसको लेकर यूआईडीएआई ने अपने ट्विटर हैंडल से ऐलान किया है। UIDAI ने ट्वीट के जरिए बताया कि आधार के नये और अपडेटेड वर्जन की सुविधाओं का लुत्फ उठाने के लिए यूजर्स को अपने पुराने आधार ऐप को अनइंस्टॉल कर देना चाहिए। इसके बाद ही नये लेटेस्ट वर्जन वाले ऐप को डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए यूआईडीएआई ने आधार डाउनलोड करने का एंड्रायड और iOS लिंक भी शेयर किया है।

यूआईडीएआई के नए ऐप में मिलेंगी ये ख़ास सुविधाएं

  • नये ऐप में आधार ऐप को री-प्रिंट करने का ऑप्शन दिया गया है।
  • नये mAadhaar ऐप से आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड की जा सकती है।
  • यूजर्स अब mAadhaar से नजदीकी एनरॉलमेंट सेंटर का पता भी लगा पाएंगे।
  • बिना किसी डॉक्यूमेंट के इस्तेमाल के ऐप से आधार में पता अपडेट कर पाएंगे।
  • ऐप के जरिए यूजर्स क्यूआर कोड और ई-केवाईसी डाटा को शेयर कर सकते हैं।
  • ऐप में ​​फैमिली के 5 मेंबर का आधार रख सकते हैं और उन्हें मैनेज भी कर सकते हैं।
  • नये ऐप में ऑफलाइन मोड में आधार देख सकेंगे। यानि ऐप में बिना इंटरनेट के आधार कार्ड को एक्सेस किया जा सकेगा।
  • mAadhaar के नये वर्जन के जरिए आधार धारक अपने यूआईडी या आधार नंबर को जब चाहे लॉक या अनलॉक कर सकता है।

Read: अगले साल बंद हो जाएगा 25 साल पुराना माइक्रोसॉफ्ट का इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर

COMMENT