लॉकडाउन : आर्थिक संकट से जूझ रहीं टीवी अभिनेत्री, मदद को आगे आया मेकअप मैन

Views : 4355  |  3 minutes read

देश में कोरोना संकट की वजह से करीब 50 दिनों से लॉकडाउन जारी है और हर किसी इंसान की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। अब इस लिस्ट में टीवी सितारे भी जुड गए हैं। टीवी अभिनेत्री सोनल वेंगुर्लेकर भी इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रही है और मदद के लिए उनका मेकअप मैन आगे आया है। जानिये इस मामले के बारे में-

सोनल ने सोशल मीडिया पर मेकअप मैन का जताया आभार

कोरोना वायरस के प्रकोप व लॉकडाउन की वजह से टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर कई दिनों से सेल्फ आइसोलेशन में है और इस दौरान उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पडा है। इस दौरान अभिनेत्री की मदद के लिए उनका मेकअप मैन आगे आया है जिसका सोनल ने सोशल मीडिया पर आभार जताकर और लोगों के लिए संदेश भी दिया है।

अभिनेत्री ने लिखकर बोला- मेरी आंखों में आंसू आ गए

सोनल वेंगुर्लेकर ने लिखा है कि मेरे पास अगले महीने तक गुजारा करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है क्यों कि मेरा पैसा कुछ निर्माताओं के पास लंबे वक्त से अटका है। इस बार में मैं अपने मेकअपमैन को लेकर चिंतित थी कि उसकी वाईफ गर्भवती है और कई खर्चे भी हैं। वह इस माहौल में कैसे गुजारा कर रहे होंगे। लेकिन जब मैकअप मैन का मैसेज आया तो उसे पढ़ते ही मेेरी आंखों में आंसू आ गए। मैकअप मैन ने अभिनेत्री से कहा कि अभी उसके पास 15 हजार रूपये हैं और आपको अभी चाहिए तो ले सकती हैं और ​पत्नी की डिलीवरी के समय दे देना।

COMMENT