लॉकडाउन इलाज नहीं, कोरोना हराने के लिए टेस्ट की संख्या बढ़ाए सरकार-राहुल गांधी

Views : 3580  |  3 minutes read

कोरोना महामारी के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी समय समय पर केंद्र सरकार को घेरते आए हैं। आज गुरूवार को भी राहुल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया से बात की और कहा कि लॉकडाउन सिर्फ एक पॉज बटन की तरह है इसलिए कोरोना को हराने के लिए सरकार को एक रणनीति बनाकर टेस्ट की संख्या बढ़ानी होगी।

”लॉकडाउन से बाहर आते ही असर फिर दिखना होगा शुरू”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि देश इस समय गंभीर स्थिति में है इसलिए ऐसी स्थिति में सभी राजनैतिक पार्टियों को एक साथ आना चाहिए। राहुल ने यह भी कहा कि जब लॉकडाउन से बाहर तब इसका असर दुबारा दिखना शुरू हो सकता है। लॉकडाउन तैयारी के लिए एक समय है। वास्तव में अगर कोविड 19 को हराना है तो सरकार को टेस्ट की संख्या बढ़ानी होगी।

Read More: हार्वर्ड वैज्ञानिकों के अध्ययन में खुलासा, वैक्सीन बनने तक न बरतें लापरवाही नहीं तो..

लॉकडाउन इस संकट का सॉल्यूशन नहीं

राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लॉकडाउन कोरोना संकट का सॉल्यूशन नहीं है बल्कि एक समय है जिससे तैयारी कर सके। इस महामारी से जंग लडने के​ लिए सरकार को टेस्टिंग के लिए एक रणनीति बनानी होगी जिससे कोई भी इंसान संक्रमित न हो पाए। उन्होंने यह भी कहा ​कि 2 महीने में मैनें कई विशेषज्ञों से इस मामले में बात की है।

 

COMMENT