बढ़ सकता है लॉकडाउन, पीएम मोदी ने बैठक में दिए बड़े संकेत

Views : 4408  |  3 minutes read

देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन मामले में पूरे देश की नजर है। बुधवार को पीएम नरेेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वदलीय बैठक के दौरान लॉकडाउन को बढ़ने के संकेत दिए हैं।

14 अप्रैल तक जारी है लॉकडाउन

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पिछले दिनों पीएम मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी। इस दौरान देश में बस,ट्रेन,हवाई जैसी सेवाएं भी बंद हो गई। लोग अपने बिजनेस,नौकरियों के काम घर से करने लगे। लॉकडाउन की सीमा 14 अप्रैल है इसलिए देश के लोगों में अब यह चर्चा है कि यह बढेगा या नहीं।

सर्वदलीय बैठक में यह बोले पीएम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ने के संकेत देते हुए कहा कि इस महामारी के खिलाफ लंबी लड़ाई है इसलिए सभी की जिंदगी बचाना सरकार की प्राथमिकता है और ऐसी परिस्थिति में हमें निरंतर सतर्क भी रहना होगा। पीएम ने कहा कि वह एक बार पुन: सभी राज्यों में सीएम से बात करेंगे।

Read More:सुप्रीम कोर्ट का सरकार को सुझाव, कोविड-19 की निजी लैब में हो मुफ्त जांच

लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए ज्यादातर विपक्षी पार्टी सहमत

सर्वदलीय मीटिंग के बाद कांग्रेस व अन्य पार्टी के नेताओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लगभग सभी पार्टियों ने लॉकडाउन की इस अवधि को आगे करने का पीएम को सुझाव दिया। हालांकि इस दौरान पीएम ने कहा कि उन जानकारी मिल रही है कि लॉकडाउन आगे बढ़े मगर इस मामले में आखिरी निर्णय राज्यों के मुख्यमंत्रियों व अन्य लोगों के साथ मीटिंग के बाद लिया जाएगा।

 

COMMENT