लॉकडाउन 3.0 : शराब की बिक्री आज से शुरू, दुकानों के बाहर भारी भीड़

Views : 4732  |  3 minutes read

लॉकडाउन 3.0 आज सोमवार से शुरू हो गया है और इस बार सरकार ने कुछ छूट भी दी हैं जिसमें शराब भी शामिल है। देशभर में आज खुली शराब की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई और कई जगह सोशल डिस्टेसिंग नियमों की छज्जियां भी उडती देखी गई।

दुकान खुलने से पहले ही लगी लंबी लाइनें

सोमवार को शराब की दुकानें खुलने से कई घंटे पहले ही लोग इकट्ठा होना शुरू गए और दुकानें खुलते ही भीड उमड पडी। इस दौरान कई जगह पुलिस को इस भीड को नियंत्रित करने में भारी मशक्कत करनी पडी।

सोशल डिस्टेसिंग नियमों की उडी धज्जियां

देशभर में कई जगह शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइनों में केंद्र सरकार के सोशल डिस्टेसिंग नियमों की अवहेलना होती देखी गई। मीडिया रिपोर्ट में आ रही तस्वीरों में लोग लाइन में बिल्कुल चिपट कर नजदीक खडे रहे और ना ही मास्क लगाते हुए देखे गए हैं। इस तरह से कोरोना को लेकर डर सता रहा है।

दिल्ली में शराब की दुकानों के आगे अफरातफरी

इधर करीब 40 दिन बाद आज जब दिल्ली में शराब की बंद दुकानें खुली तो लोगों की लंबी कतारें तो लग ही गई वहीं लक्ष्मीनगर, मयूर विहार सहित राजधानी के कई क्षेत्रों में दुकानों के आगे अफरातफरी व हंगामा हो गया जिसके बाद पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी।

COMMENT