लॉकडाउन: डीडी स्पोर्ट्स पर दिखाए जाएंगे 20 यादगार क्रिकट मैच

Views : 8682  |  3 minutes read
BCCI-and-DD-Sports

देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया। लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए यह लॉकडाउन अब और आगे बढ़ाया जा सकता है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और डीडी स्पोर्ट्स ने क्रिकेट के दीवानों के लिए एक अच्छा फैसला लिया है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान भारत समेत कुछ अन्य यादगार क्रिकेट मैच के हाइलाइट्स डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाए जाएंगे।

डीडी स्पोर्ट्स पर कुल 20 मैच दिखाए जाएंगे

लॉकडाउन के दौरान 8 दिनों में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर कुल 20 क्रिकेट मैच दिखाए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी शुरुआत हाल में हो चुकी है। यह फैसला बीसीसीआई और भारत सरकार ने किया है। लॉकडाउन में ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोगों को क्रिकेट मैचों की हाइलाइट्स दिखाकर घरों में रोका जा सके। ये क्रिकेट हाइलाइट्स लोगों को रोकने में मददगार साबित हो सकते हैं।

इस दौरान क्रिकेट फैन्स वर्ष 2001 में आस्ट्रेलियाई के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में वीवीएस लक्ष्मण द्वारा खेली गई 281 रन की पारी भी देख सकेंगे। यह टेस्ट मैच 13 अप्रैल को दिखाया जाएगा। आखिरी दिन 14 अप्रैल को भारत-श्रीलंका के बीच साल 2005 में खेला गया एकदिवसीय रीब्रॉडकास्ट होगा। लॉकडाउन के दौरान आठ दिनों में डीडी स्पोर्ट्स पर कुल 20 मैच दिखाए जाएंगे। बता दें कि ये सभी मैच भारत में खेले गए थे।

‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ बने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, विराट की बादशाहत खत्म

19 वनडे और एक यादगार टेस्ट होगा रीब्रॉडकास्ट

लॉकडाउन के दौरान डीडी स्पोर्ट्स पर दिखाए जाने वाले 20 मैचों में से 19 वनडे और एकमात्र कोलकाता में खेला गया यादगार टेस्ट मैच दिखाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस टेस्ट में भारत ने फॉलोऑन खेलने के बावजूद आस्ट्रेलिया जैसी विश्व की सबसे मजबूत टीम को हराया था। मैच में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने 180 रन की साझेदारी की थी। जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी मैचों की हाइलाइट्स सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक रीब्रॉडकास्ट होगी। क्रिकेट फैंस इन्हें डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।

COMMENT