नेताजी के बिगड़े बोल कहा ‘वसुंधरा को अब आराम दो, बहुत थक गई है, मोटी हो गई है, पहले पतली थी’

Views : 3550  |  0 minutes read

राजस्थान में चुनावी शोर थम चुका है मगर नेताओं के बिगड़े बोल अभी तक नहीं थमे हैं। लोकतांत्रिक जनता दल यानी एलजेडी के संरक्षक शरद यादव का एक विवादित वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होनें राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

बता दें कि शरद यादव बुधवार को अलवर के नीमराना मुंडावर में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। वीडियो में यादव ने कहा है कि ‘वसुंधरा को अब आराम दो। बहुत थक गई है। मोटी हो गई है, पहले पतली थी।’ उन्होंने आगे ये भी कहा कि राजस्थान में सरकार 7 बजे के बाद काम ही नहीं करती है।

जानकारी के अनुसार शरद यादव, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के उम्मीदवार भारत यादव के समर्थन में हो रही जनसभा को संबोधित करने आए थे और इसी सभा में रालोद के जयंत चौधरी और कांग्रेस के पीएल पूनिया भी शामिल थे।

COMMENT