इन सैलिब्रिटी कपल्स ने साल 2018 में कर ली अपनी राहें जुदा

Views : 5735  |  0 minutes read

साल 2018 बहुत से सैलेब्स के लिए काफी खुशनुमा रहा। बहुत से सैलिब्रिटी कपल्स ने इस साल शादी के बंधन में बंध कर अपने प्यार को नया मुकाम दिया। वहीं कुछ ऐसे सेलेब्स भी हैं जिनका सालों पुराना रिश्ते इस साल टूट गया। इनमें से कुछ का ब्रेकअप हुआ तो कुछ ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला लिया। आइए हम आपको साल 2018 की ऐसी ही फेमस जोड़ियां के बारे में बताते हैं :

नेहा कक्कड़- हिमांश कोहली :

Neha_Kakkar_Himansh_Kohli

सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का हाल ही में ब्रेकअप हुआ है। दोनों पिछले 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। ब्रेकअप के बाद नेहा ने अपने सोशल मीडिया पर कई इमोशनल पोस्ट भी शेयर किए। वहीं हिमांश ने अब तक इस पर कुछ नहीं कहा। हालांकि ब्रेकअप की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

जूही परमार और सचिन श्रॉफ :

juhi_sachin

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘कुमकुम’ से मशहूर हुईं जूही परमार ने भी इस साल अपने पति सचिन श्रॉफ से अलग होने का फैसला लिया। जूही और सचिन ने साल 2009 में शादी की थी और अब शादी के 9 साल बाद जनवरी में दोनों के अलग होने की खबर आई थी। उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दे दी है।

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया :

arjun and mehar

एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी मॉडल पत्नी मेहर जेसिया ने भी इस साल अलग होने का फैसला कर लिया। दोनों पिछले 20 सालों से साथ थे। हालांकि दोनों के बीच अभी तलाक फाइनल नहीं हुआ है। बता दें कि अर्जुन इन दिनों एक विदेशी मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएडस को डेट कर रहे हैं।

एली अवराम और हार्दिक पंड्या :

elli and hardik

एक्ट्रेस एली अवराम और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या का रिलेशन भी हमेशा सुर्खियों में रहा। दोनों को कई बार साथ में देखा गया। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिलेशन को स्वीकार नहीं किया। वहीं काफी समय तक साथ रहने के बाद इस साल खबरें आईं थीं कि दोनों अलग हो गए हैं और हार्दिक अब ईशा गुप्ता को डेट कर रहे हैं।

यामी गौतम और पुलकित सम्राट :

yami and pulkit

शादीशुदा होने के बावजूद एक्टर पुलकित, यामी गौतम को डेट करने लगे। हालांकि, इसी साल दोनों का ब्रेकअप हो गया है। यामी की मॉम ने उन्हें हिदायत दी थी कि वे अपने कॅरियर पर ध्यान दे। बता दें कि पुलकित ने सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से 2014 में शादी की थी और सालभर बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। इसके पीछे की वजह पुलकित और यामी की नज़दीकी को बताया जा रहा था।

इनके अलावा व्लाद स्टैन्श्यू और सोफिया हयात, मसाबा गुप्ता और मधु मंतेना, सुगंधा गर्ग और रघु राम जैसे कुछ नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने साल 2018 में अपनी राहें अलग करने का फैसला लिया।

COMMENT