UP : भाजपा विधायक ने मंदिर में बांटे फूड पैकेट, निकली दारू की बोतल !

Views : 9706  |  0 minutes read

आपने सुना होगा कि चुनावों में वोट लेने के लिए नेता पैसे, दारू और ना जाने क्या-क्या बांटते हैं, अभी तक यह चुनावी रैलियों में ही सुनने को मिलता था लेकिन उत्तर प्रदेश भाजपा के सांसद नितिन अग्रवाल ने बीते सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में एक नई परंपरा की शुरूआत कर दी। नितिन ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को फूड पैकेट बांटे, यहां तक तो सब सही था लेकिन जैसे ही लोगों ने उत्सुकता से उन पैकेट को खोला सभी की आंखे फटी रह गई।

दरअसल फूड पैकेट में पूरी और सब्ज़ी के साथ दारू की बोतल भी सजी हुई थी। आपको बताते चलें कि यह कार्यक्रम हरदोई के श्रवण देवी मंदिर में आयोजित किया गया था और नितिन हाल ही में समाजवादी पार्टी से भाजपा में आए नरेश अग्रवाल के बेटे हैं।

अब घटना सामने आने के बाद खुद पार्टी के ही नेताओं ने इसे “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया। हरदोई से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस घटना की शिकायत की है। उनका कहना था कि नितिन अग्रवाल की मौजूदगी में कार्यक्रम में शराब की बोतलें बांटी गई।

इसके अलावा सबसे ज्यादा जो दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया वो यह कि शराब की बोतलों वाले ये फूड पैकेट वहां मौजूद छोटे बच्चों को भी दिए गए। हालांकि अभी तक नरेश अग्रवाल और उनके बेटे ने मंदिर की इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

COMMENT