टीम अर्जेंटीना और फेमस बार्सिलोना क्लब के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार फीका ‘सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर ऑफ द ईयर’ खिताब जीत लिया है। मेसी ने पुर्तगाल टीम और जुवेंटस क्लब के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़कर यह अवॉर्ड अपने नाम किया। खिताबी दौड़ में इन दोनों विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलरों के अलावा नीदरलैंड और इंग्लैंड के फेमस क्लब लिवरपूल के वर्जिल वान दिक भी शामिल थे। इटली के मिलान में सोमवार को आयोजित हुए फीफा के अवॉर्ड समारोह में लियोनल मेसी को पुरस्कार दिया गया।
मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार जीता अवॉर्ड
लियोनल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार फीका ‘सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर ऑफ द ईयर’ खिताब जीता है। इससे पहले वे वर्ष 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में यह पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। उनके सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिन्होंने अब तक पांच बार यह पुरस्कार जीता है। पिछली साल क्रोएशिया के लुका मोदरिच यह पुरस्कार जीतकर मेसी और रोनाल्डो के पिछले दस साल से चले आ रहे वर्चस्व को तोड़ा था। लेकिन इस बार मोदरिच शीर्ष तीन फुटबॉलरों में भी जगह नहीं बना सके।
फीफा की वर्ल्ड इलेवन में मेसी और रोनाल्डो को मिली जगह
फीफा ने इस दौरान फीफा मेन्स वर्ल्ड इलेवन-2019 की भी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लुका मोदरिच, फ्रांस के काइलन मबापे और बेल्जियम के ईडन हेज़ार्ड जैसे स्टार्स शामिल हैं। बता दें, नीदरलैंड के वर्जिल वान दिक ने पिछले महीने ही मेसी और रोनाल्डो को पछाड़कर यूएफा के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था। वह यह पुरस्कार पाने वाले पहले डिफेंडर बने थे। लिवरपूल ने मई में टॉटेनहम को हराकर यूरोपियन खिताब जीता था।
Read More: स्पेशल: भारत को 1983 का वर्ल्ड कप जीताने वाले क्रिकेटर हैं मोहिंदर अमरनाथ
इस बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार लिवरपूल के बॉस जुर्गेन क्लॉप को मिला। क्लॉप की कोचिंग में लिवरपूल ने टॉटेनहम को 2-0 से हराकर 15 साल बाद चैंपियंस लीग का खिताब जीता था। क्लॉप ने मैनचेस्टर सिटी के पेप गार्डियोला और टॉटेनहम के मौरिसियो को पछाड़कर बेस्ट कोच का पुरस्कार जीता है। वहीं, लिवरपूल के एलिसन ने सिटी के एंडरसन और बार्सिलोना के मार्क आंद्रे टेर को पछाड़कर फीफा के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार अपने नाम किया।