लेनोवो का नया स्मार्टफोन लांच, 6 जीबी रैम के साथ और भी है बहुत कुछ

Views : 2960  |  0 minutes read
lenovo-s5-pro-gt-

Lenovo Z5s को चीनी मार्केट में दो महीने पहले लांच किया गया था। अब इसी का एक दूसरा वेरिएंट लांच किया गया है जिसका नाम रखा गया है Lenovo pro Z5s GT. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन का नया प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में लेटेस्ट हर तरह के फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ।

कीमत

4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,198 चीनी युआन (करीब 12,100 रुपये)

6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,298 चीनी युआन (करीब 13,100 रुपये)

तीन कलर- ब्लैक, गोल्ड और ब्लू

स्पेशिफिकेशन्स-

आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो, ज़ेडयूआई 10 पर

हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट, 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2246 पिक्सल) डिस्प्ले

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर

4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के विकल्प

lenovo-s5-pro-gt-इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी, 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव

डुअल रियर कैमरा सेटअप

प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल, सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल

डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप

20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर

रियर कैमरा सेटअप 2x लॉसलेस ऑप्टिकल ज़ूम के साथ

फ्रंट सेंसर इंफ्रारेड पावर्ड फेस अनलॉक फीचर

एआई पोर्ट्रेट, ब्यूटी और 3डी एंबियंट लाइटनिंग से लैस

4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0

जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी

3.5 एमएम हेडफोन जैक कनेक्टिविटी

एंबियंट लाइट, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फिंगरप्रिंट सेसर, ग्रेविटी और प्रॉक्सिमिटी सेंसर

3500 एमएएच की बैटरी

15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड

डाइमेंशन 154.5×75.45×7.7 मिलीमीटर और वज़न 170 ग्राम

COMMENT