जानें, फैशन के साथ आंखों व त्वचा के लिए फायदेमंद है चश्मा

Views : 5150  |  3 minutes read

चश्मा पहनने को फैशन का प्रतीक माना है इसलिए ज्यादातर युवा रोज चश्मा लगाना पसंद करते हैं। लेकिन चश्मा लगाने पर फैशन के साथ धूप से त्वचा व आंखों का बचाव भी होता है। सनग्लासेस (चश्मा) लगाने के और क्या फायदे हैं,  जानिये इस बारे में जरूरी बातें-

धूप से बचाव-

आंखें शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग हैं और इनकी देखभाल व बचाव करना हमारे लिए बहुत जरूरी है। सनग्लास पहनकर आप अपनी आंखों की बेहतर देखभाल कर सकते हैं।

झुर्रियों से भी बचाव-

तेज गर्मी और धूप आप त्वचा पर दुष्प्रभाव डालती है इसलिए इस नुकसान से बचने के लिए सनग्लास पहना जरूरी हो जाता है।

प्लास्टिक फ्रेम ही पहनें चश्मा-

आप मार्केट में चश्मा खरीदने जा रहे हैं तो ध्यान रखें मेटल फ्रेम की बजाय प्लास्टिक फ्रेम वाला चश्मा ही खरीदें। मेटल फ्रेम वाला चश्मा पहनने पर धूप रिफलेक्ट होकर चेहरे पर आती है जिससे आंखों व त्वचा को नुकसान होता है।

Read More: मॉडलिंग की दुनिया में जबरदस्त छा रही सब्यसाची की ये प्लस साइज मॉडल

चेहरे के अनुसार फ्रेम का चुनाव –

आप चाहते हैं कि धूप से बचाव के साथ चेहरा देखने में भी आकर्षक लगे तो चश्मे के फ्रेम का चुनाव चेहरे के अनुसार करना चाहिए। चश्मे की फ्रेम ​कई प्रकार की होती है। राउंड शेप,आयताकार शेप, तिकोना, हार्ट शेप, चौकोर शेप,लॉन्ग शेप फ्रेम के प्रकार हैं जिन्हें आप अपने चेहरे के अनुसार चुन सकते हैं।

 

 

COMMENT