देश भर में कोरोना से जंग लडने के लिए प्रमुख सामाजिक संगठन,समाजसेवी सहित बॉलीवुड के स्टार भी आगे आकर आर्थिक मदद कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में सुप्रसिद् गायिका लता मंगेशकर भी शामिल हो गई है और उन्होंने महाराष्ट्र सरकार दान कोष में 25 लाख रुपये का दान कर दिया है।
ट्वीट कर लता मंगेशकर ने दी जानकारी और कही ये बात
महान सिंगर लता मंगेशकर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने आगे यह भी कहा है कि “इस कठिन परिस्थिति में अपनी सरकार की मदद करना आपका कर्तव्य है इसलिए मैं अपनी ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख रुपये दे रही हूं और आप सभी से भी यह विनम्र अनुरोध है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार की यथासंभव मदद करें”
Read More: कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुए ये दो नामी फिल्म एंड टेलीविजन अवॉर्ड्स
जानिये, ये सितारे भी कर चुके हैं दान
लता मंगेशकर के दान करने से पहले कई स्टार कोरोना से जंग लडने व लोगों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे चुके हैं। सुपर स्टार अक्षय कुमार ने कुछ दिन पहले ही 25 करोड़ रुपये पीएम राहत कोष में दान दिया था। वहीं अब शिल्पा शेट्टी,कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, विक्की कौशल जैसे सितारे भी पीएम व अन्य राहत कोष में अपनी तरफ से दान कर चुके हैं।