काइली जेनर की मां क्रिस ने इस ख़ास वजह से बना रखा है घर में बंकर!

Views : 6749  |  0 minutes read
chaltapurza.com

हॉलीवुड एक्ट्रेस काइली जेनर व किम कर्दशियन की मां और रियलिटी टीवी स्टार क्रिस जेनर ने एक ख़ास वजह के चलते अपने घर में बंकर बनवा रखा है। सुनने में भले ही यह ताज्जुब लगने वाली बात है, लेकिन यह सच है। जी हां, क्रिस जेनर ने भूकंप से बचने की पहले ही पूरी तैयारी कर रखी है। यूके की एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, क्रिस ने कहा कि मैं एक गर्ल स्काउट के जैसी हूं। उन्होंने अपने के एक इंटरव्यू इस बात की पुष्टि की है।

chaltapurza.com

भूकंप के लिए तैयार रहने का किया दावा

63 वर्षीय रियलिटी टीवी स्टार क्रिस जेनर ने इंटरव्यू में मीडियाकर्मियों से कहा कि आप जितने भी लोगों से अब तक मिले होंगे, उनमें मैं सबसे ज्यादा भूकंप के दौरान तैयार रहने वाली पर्सन हूं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास अग्निशामक यंत्र होने के साथ जरूरत के सभी सामानों से लबरेज बैकपैक्स है। मेरे पास फ्लैशलाइट्स और पानी है। इनके अलावा मेरे पास वास्तव में ही एक बंकर भी है।

क्रिस जेनर ने बताया कि अगर कभी भूकंप आ जाता है तो वह अपने बच्चों काइली जेनर, किम कार्दशियन, क्लोई कार्दशियन, केंडल जेनर, कॉर्टनी कार्दशियन और रॉब कार्दशियन के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ मां’ होने का उदाहरण बनना चाहेंगी। जेनर अपने इस समर्पण के लिए याद किए जाना चाहती हैं।

Read More: हॉकी खेलने के दौरान जाति-सूचक टिप्पणी से आहत होकर मुंबई पहुंचे थे गीतकार शैलेन्द्र!

क्रिस जेनर की दो बेटियां दुनियाभर में प्रसिद्ध

रियलिटी टीवी स्टार क्रिस जेनर की बेटी एक्ट्रेस काइली जेनर वर्ष 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने बीते एक साल में 17 करोड़ डॉलर यानि करीब 1161 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं, अक्सर बोल्ड लुक के कारण चर्चा में रहने वाली उनकी एक और बेटी एक्ट्रेस व मॉडल किम कार्दशियन है। किम अमरीकी टीवी स्टार साल 2018 में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली सिलेब्रिटी में से एक हैं।

COMMENT