छह दशक में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ बालिंग फिगर, काइल एबॉट ने बनाया कीर्तिमान

Views : 3107  |  0 minutes read
Kyle-Abbott

दक्षिण अफ्रीका के एक पूर्व तेज गेंदबाज ने ऐसा कीर्तिमान बनाया है जो पिछले छह दशक से ज्यादा समय में कोई बॉलर नहीं बना सका है। 32 वर्षीय अफ्रीकी गेंदबाज काइल एबॉट अपने इस शानदार प्रदर्शन से अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। एबॉट इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए डिविजन 2019 में समरसेट खिलाफ़ मुकाबले में 86 रन पर 17 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दशकों बाद किसी गेंदबाज ने ऐसा जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

Kyle-Abbot

63 साल में किसी बॉलर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अगर प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो 63 बाद यह सर्वश्रेष्ठ बालिंग फिगर है। इससे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने वर्ष 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टेस्ट मैच में 90 रन देकर 19 विकेट चटकाए थे। इस मैच में 17 विकेट लेकर काइल एबॉट ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का 10वां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। साउथम्पटन के ‘द रोज बाउल’ स्टेडियम में खेले गए मैच में हैम्पशायर की टीम ने अपनी पहली पारी में 196 रन बनाए थे। इसके बाद एबॉट की आग उगलती गेंदबाजी के आगे समरसेट की टीम पहली पारी में मात्र 142 रनों पर सिमट गई।

Read More: जिस ‘तेजस’ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उड़ान भरी, जानिए क्या है उसकी ताकत?

काइल एबॉट ने भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय समेत 9 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। उन्होंने मैच में 18.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 9 मेडन फ़ेंके और 40 रन देकर 9 विकेट झटके। बाकी का एक विकेट फिदेल एडवर्ड्स के हिस्से में आया। एबॉट की धारदार गेंदबाजी की मदद से हैम्पशायर को पहली पारी में 54 रनों की बढ़त मिली।काइल एबॉट ने हैम्पशायर की दूसरी पारी में बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कप्तान जेम्स विंस के साथ नौवें विकेट के लिए 119 रनों की अच्छी साझेदारी की। इसमें एबॉट का योगदान 25 रन रहा, जबकि विंस ने 142 रन बनाए। जिसकी बदौलत हैम्पशायर ने अपनी दूसरी पारी में 226 रन बनाए।

Kyle-Abbot
पहली पारी में 9 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी किया कमाल

पहली पारी में 54 रन से पिछड़ रही समरसेट को हैम्पशायर ने 281 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन समरसेट की पूरी टीम दूसरी पारी में 144 रनों पर लुढक गई और हैम्पशायर ने मैच में 136 रनों से शानदार जीत दर्ज की। हैम्पशायर के लिए दूसरी पारी में भी काइल एबॉट ने गज़ब का प्रदर्शन किया और 8 विकेट लिए। उन्होंने पारी में 17.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए तीन मेडन फ़ेके और 46 रन देकर आठ महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। इस प्रकार पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में आठ विकेट लेकर एबॉट ने मैच में कुल 17 विकेट लेकर समरसेट को हार के लिए मजबूर कर दिया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, काइल एबॉट दक्षिण अफ्रीका के लिए 11 टेस्ट, 28 वनडे और 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें क्रमश 886, 1051 और 579 रन बनाए हैं। रिटायरमेंट लेने से पहले उन्होंने साल 2017 में दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए अपने कॅरियर का अंतिम मैच खेला था।

COMMENT