बल्ले से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को खेल पत्रिका स्पोर्टस्टार ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से ‘स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया है। हाल ही में उन्हें आईसीसी ने क्रिकेट ऑफ द इयर के साथ-साथ वनडे और टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर के पुरस्कार देने की घोषणा की थी।
यह पुरस्कार भारतीय खेल के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन, अनसुनी कहानियों, सफलताओं और दिग्गजों के संघर्ष को दिखाने के लिए दिया जाता है।
विराट कोहली को यह पुरस्कार स्पोर्टस्टार मैगजीन के ब्रांड एम्बेसडर व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न ने दिया तो बुमराह को बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया और भविष्य के लिए दोनों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
विराट कोहली से पहले यह पुरस्कार सचिन तेंदुलकर, विश्वनाथन आनंद और लिएंडर पेस जैसे दिग्गजों को मिल चुका है। चेतेश्वर पुजारा को ‘चेयरमैन च्वाइस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
स्मृति मंधाना को ‘स्पोर्टवुमन ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया।
Virat Kohli and Jasprit Bumrah share the Sportsman of the Year (Cricket) award! #SportstarAcesAwards #MakeItHappen https://t.co/NjxGNBvqdx pic.twitter.com/kHDzJBFKky
— Sportstar (@sportstarweb) February 14, 2019
खेल पत्रिका स्पोर्टस्टार के पुरस्कार चयन समिति में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, एम.एम. सोमाया, अंजू बॉबी जॉर्ज, अंजलि भागवत और ‘द हिंदू ग्रुप पब्लिशिंग’ के चेयरमैन एन. राम शामिल थे।
हाल ही में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती है और न्यूजीलैण्ड दौरा भी शानदार रहा है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने विराट कोहली को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा, “विराट विश्व के लिए एक प्रेरणादायक क्रिकेटर हैं। वह वही करते हैं जो उनका दिल कहता है और जिसमें वह विश्वास करते हैं। इस पुरस्कार के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनके लिए अधिक से अधिक सफलता की कामना करता हूं।”
वर्ष 2018 में विराट और बुमराह ने बिखेरे जलवे
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वर्ष 2018 में 12 टेस्ट मैच खेलें जिसमें उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक बनाए। उनका एकदिवसीय क्रिकेट में भी यह साल शानदार रहा और उन्होंने 133.5 की औसत से 1202 रन जुटाए।
दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने 2018 में ही दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपने टेस्ट करियर का आगाज किया और 10 मैचों में 49 विकेट हासिल किए जिसमें तीन बार पारी में 5 विकेट लिए। उन्होंने इस साल 13 एकदिवसीय मैचों में 3.62 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट चटकाए। यह 2018 में किसी भी गेंदबाज द्वारा वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित प्रकाश पादुकोण
खेल पत्रिका स्पोर्टस्टार ने पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को Sportstar Aces show में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान लेने के बाद प्रकाश पादुकोण ने कहा- ”मुझे बेहद खुशी है कि मैं भारत में बैडमिंटन के विकास में एक छोटी भूमिका निभा पाया। अब चाइनीज और इंडोनेशियाई जांचते हैं कि ड्रॉ में भारतीय खेल रहे हैं या नहीं। मुझे खुशी है कि भारतीय बैडमिंटन अच्छा कर रहा है।”
स्पोर्टस्टार पुरस्कार का इतिहास
स्पोर्टस्टार खेल पत्रिका द्वारा दिया जाने वाला इस पुरस्कार का वर्ष 2018 में 40वां स्थापना दिवस मनाया। इस संस्था ने 1990 के दशक में अपने वार्षिक पुरस्कारों को पुनर्जीवित करने का फैसला किया है। स्पोर्टस्टार Aces विभिन्न खेलों के लोकप्रिय व सर्वश्रेष्ट एथलीटों व खिलाड़ियों की पहचान और उन्हें पुरस्कृत करता है।
प्रत्येक एथलीट की सफलता के पीछे उनका संघर्ष, समर्पण और निस्वार्थ काम करने की कई अनकही कहानियाँ होती हैं। स्पोर्टस्टार इक्के इन कहानियों को बताने का प्रयास करेगा, जिससे हमारे एथलीटों सहयोग व प्रोत्साहन मिलेगा।
पुरस्कार का उद्देश्य एक ऐसा मंच बनाना है जहां भारतीय खेलों से जुड़े हितधारक खेलों की वृद्धि के लिए अपनी दृष्टि को साझा कर सके।
लोकप्रिय पुरस्कार
पॉपुलर अवॉर्ड्स के तहत 10 श्रेणियां हैं –
- स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर (क्रिकेट)
- स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर (क्रिकेट)
- स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर (रैकेट स्पोर्ट्स)
- वर्ष का खिलाड़ी (रैकेट स्पोर्ट्स)
- स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर (ट्रैक एंड फील्ड)
- वर्ष के खिलाड़ी (ट्रैक एंड फील्ड)
- स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर (अन्य टीम स्पोर्ट)
- वर्ष के खिलाड़ी (अन्य टीम खेल)
- स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर (अन्य व्यक्तिगत खेल) और
- वर्ष के खिलाड़ी (अन्य व्यक्तिगत खेल)।