भारतीय टेस्ट टीम का न्यूनतम स्कोर जानकर आपको नहीं होगा यकीन, इस देश के खिलाफ बना रिकॉर्ड

Views : 3825  |  0 minutes read

भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में दुनिया की नंबर वन टेस्ट क्रिकेट टीम है, तो वनडे में दूसरे नंबर पर। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर भारतीय टीम को मजबूती प्रदान की। आज 24 जून है और आज ही के दिन भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नाम न्यूनतम टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 1974 में भारतीय टेस्ट टीम 42 रन के न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई।

टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया भारत ने न्यूनतम स्कोर

क्रिकेट की शुरूआत टेस्ट मैचों से हुई। भारतीय क्रिकेट टीम वर्ष 1974 को अपने इंग्लैंड दौरे पर गई थी। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जून, 1974 से लॉर्ड्स के मैदान पर शुरू हुआ। मेहमान टीम इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 629 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में डेनिस एमिस (188), माइक डेनिस (118) और टोनी ग्रेग (106) के शतकों की बदौलत से यह विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 302 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने उसे फॉलोआन खेलने का न्यौता दिया। फॉलोआन खेलने उतरी भारतीय टीम पहली पारी के खेल को भी बरकरार नहीं रख सकी और मेजबान गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए फॉलोआन में खेल रही भारत की दूसरी पारी को मात्र 17 ओवरों में महज 42 रनों पर समेट दिया था। यह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में शर्मनाक स्कोर था।

भारतीय टीम की ओर से केवल एकनाथ सोलकर दहाई की संख्या (18) तक पहुंच पाए थे। इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्रिस ओल्ड ने 21 रन देकर 5 विकेट और ज्यॉफ अर्नाल्ड ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके, इससे भारतीय बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर गया और महज 42 रनों के न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गया, जोकि भारतीय टेस्ट टीम का अब तक का सबसे शर्मनाक स्कोर रहा। इस टेस्ट मैच में भारत पारी और 285 रनों से हार गया था।

भारतीय टीम का विभिन्न टीमों के खिलाफ टेस्ट मैचों में न्यूनतम स्कोर

42 वि. इंग्लैंड लॉर्ड्‍स 20 जून, 1974
58 वि. ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन 28 नवंबर, 1947
66 वि. दक्षिण अफ्रीका डरबन 26 दिसंबर, 1996
75 वि. वेस्टइंडीज दिल्ली 25 नवंबर, 1987
81 वि. न्यूजीलैंड वेलिंगटन 13 फरवरी, 1976
106 वि. पाकिस्तान लखनऊ 23 अक्टूबर, 1952
112 वि. श्रीलंका गॉल 12 अगस्त, 2015
173 वि. जिम्बाब्वे हरारे 7 अक्टूबर, 1998
243 वि. बांग्लादेश चित्तगोंग 17 जनवरी, 2010

COMMENT