अब बैंक में खाता खुलवाने के लिए ब्रांच जाना नहीं पडेगा और सिर्फ एक वीडियो कॉल पर ही आपका घर बैठे अकाउंट खुल जाएगा। देश में पहली बार इस तरह से निजी क्षेत्र के बैंक कोटक महिंद्रा ने रेगुलेटरी बॉडी के परमिशन के बाद इस प्रकार खाता खोलने की शुरूआत 18 मई सोमवार से कर दी है। जानिये क्या है यह प्रक्रिया-
इस तरह सुविधा देने वाला देश में पहला बैंक बना कोटक
मिली जानकारी के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार से इस सेवा की शुरूआत कर दी है और इसके लिए आपको इस बैंक की वेबसाइट ओपन कर 811 Digital Bank Account ऑप्शन पर जाना होगा जहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि प्रमुख जानकारियां देनी पडेगी जिसके बाद बैंक से फोन आएगा और संबंधित कर्मचारी आपको वीडियो कॉल करेगा।
Read More: EMI चुकाने से मिल सकती है राहत, 3 महीने के लिए और बढ़ सकता है मोराटोरियम
वीडियो कॉल के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान
जब बैंक से केवाईसी के लिए आपके पास वीडियो कॉल आए तब आपके पास एक सफेद शीट, ब्लैक पेन होना चाहिए। इसके अलावा आपके मोबाइल में नेट की स्पीड सही हो और घर में किसी शांत क्षेत्र में जाकर बात करें।
वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग को बैंक रखेगा सुरक्षित
बताया जा रहा है कि कोटक महिंद्रा बैंक वीडियो कॉल पर खाता खोलते समय आपसे की गई बात की वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग सेव कर अपने पास सबूत के तौर पर सुरक्षित रखेगा। बैंक की तरफ से यह सुविधा नए खाताधारकों को दी जा रही है।