देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार को सामने आ चुके हैं और रूझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल चुका है। इस पार्टी के मुखिया व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार पुन: मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। केजरीवाल के आईआईटी छात्र से दिल्ली सीएम बनने तक के सफर के बारे में जानिये महत्वपूर्ण बातें-
आईआईटी खड़गपुर के छात्र केजरीवाल-
अरविंद केजरीवाल ने 1989 में आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की थी और बाद में टाटा स्टील से अपना करियर शुरू किया।
हरियाणा में जन्म-
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के एक छोटे से गांव सिवानी में हुआ था। इनके पिता गोविन्द राम केजरीवाल भी इलेक्ट्रिकल इंजिनियर रहे हैं व माता का नाम गीता देवी है। केजरीवाल की पत्नी का नाम सुनीता व बेटा के नाम पुलकित और बेटी का नाम हर्षिता है।
पहले ही प्रयास में पास की यूपीएससी परीक्षा-
अरविंद केजरीवाल ने संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की भी परीक्षा दी थी और इसे पहले प्रयास में पास कर आईआरएस अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए थे।
भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए छोडी नौकरी-
आयकर विभाग में अधिकारी की नौकरी के दौरान अरविंद केजरीवाल ने देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने की ठान ली और इस संकल्प के साथ उन्होंने 2006 में नौकरी छोड दी व एक संस्था में जुड़ कर जनसेवा व आंदोलन की शुरूआत की।
अन्ना हजारे के साथ आंदोलन से बनी पहचान-
अरविंद केजरीवाल वैसे तो दिल्ली के लोगों की प्रमुख समस्याओं को लेकर आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे लेकिन उन्हें देश में पहचान अन्ना हजारे के साथ आंदोलन करने से मिली। लोकपाल बिल पास करवाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकत्ता अन्ना हजारे द्वारा दिल्ली में अंहिंसात्मक तरीके से किए गए आंदोलन, धरने-आमरण अनशन में केजरीवाल ने प्रमुख भूमिका निभाई।
आम आदमी पार्टी की हुई स्थापना-
अन्ना हजारे के साथ बडा आंदोलन कर पहचान बनने के बाद 2012 में अरविन्द केजरीवाल ने ‘आम आदमी पार्टी’ का गठन की घोषणा की और पहली बार दिल्ली विधानसभा का चुनाव लडा।
Read More: टाटा व अडानी सहित कई कंपनियों ने प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए दिखाई दिलचस्पी
लगातार तीसरी बार सीएम बनेंगे केजरीवाल-
मंगलवार को विधानसभा चुनाव के आए परिणामों में आप पार्टी को बहुमत मिला है जिससे पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के सीएम बनने जा रहे हैं। दिल्ली की राजनीति में केजरीवाल दूसरे ऐसे सीएम हैं जो लगातार तीसरा बार सीएम बनेंगे इससे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित 3 बार सीएम रह चुकी थीं।
चुनाव परिणाम में कांग्रेस का नहीं खुला खाता-
दिल्ली विधानसभा चुनाव के घोषित परिणाम व रूझानों में 62 सीटों के साथ आप पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है। जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा रही है। कांग्रेस का इस बार खाता तक नहीं खुल पाया है।