यहां जानिए मारूति की नई WagonR से जुड़े सभी खास फीचर्स

Views : 5557  |  0 minutes read
new WagonR

मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक WagonR को हमेशा ही ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। वहीं अब इसका अपडेटेड वर्जन भी मार्केट में आने वाला है। 23 जनवरी को लांच होने जा रही नई वैगन आर अब डीलरों के पास पहुंचनी शुरू हो गई है। इस कार की वायरल हुई कुछ तस्वीरों से सामने आया है कि इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक में काफी नए बदलाव किए गए हैं।

हालांकि इस नई कार का पैटर्न वही रखा गया है। मगर इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर डेवलेप किया गया है, जो इसके वर्तमान वर्जन से ज्यादा हैवी है। इसके अलावा नई वैगन आर हैचबैक न्यू व्हीकल सेफ्टी एसेसमेंट प्रोग्राम के नियमों का भी पूरी तरह से पालन करती है। इसके एक्सटीरियर लुक की अगर बात करें तो नई हैचबैक में एल्मंड शेप की हाइलाइट्स दी गई हैं और नया स्पोर्टी बंपर भी दिया गया है।

new-maruti-wagonr

साथ ही इसके टेल लैंप्स भी पहले से बड़े हो गए हैं। इसके अलावा इसमें रूफ से सटा हुआ प्लास्टिक का सी-पिलर दिया गया है, जो इसे बेहद अट्रैक्टिव लुक देता है। वहीं इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें कुछ खास बदलाव नहीं हैं। हालांकि इसका डेशबोर्ड अब डुअल टोन हो गया है, जिसमें बेज और ब्लैक रंग को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।

इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी भी मिल सकती है। नई वैगन आर के इंजन में भी बदलाव किया गया है। इसके टॉप ZXi वैरियंट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट वाला 1.2 लीटर का के-सीरीज का 1197 सीसी पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83 पीएस की पॉवर और 112 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं इसके स्टैंडर्ड वर्जन में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा।

new-maruti-wagonr

वहीं कंपनी हुंडई सैंट्रो को टक्कर देने के लिए इस बार इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वर्जन भी लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा 1 लीटर वर्जन में इसे सीएनजी के साथ एलपीजी में भी लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रिअर पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड वार्निंग जैसे फीचर भी दिए जाएंगे। इसकी कीमत 4.5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

COMMENT