भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल अपने खराब प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक बार फिर से शुन्य बनाकर पवेलियन लौटे हैं। निर्णायक मोड़ पर आ चुके पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की अब हालत काफी खराब है। टेस्ट में 287 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मजबूत शुरूआत दिलाने का दारोमदार एकबार फिर से ओपनर मुरली विजय और केएल राहुल पर था।
Post match interview
Reporter – KL Rahul, has been consistently getting out for a duck. Do you think he needs to improve his technique.
Team Coach – Yes, the tattoo on his right arm needs some work. And also, his beard needs to be trimmed, it affects his swing#TweetRehashed
— Sachin (@s_chin) December 17, 2018
दूसरी पारी के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद को डक करने के चक्कर में राहुल के बल्ले के अंदरूणी किनारे से लगकर गेंद स्टंप से जाकर टकरा गई और वो आउट हो गए।
*Kl rahul on his latest statement*
Kch Bhi Kaho Bhabhi Ji Ki Film Ka Promotion Tou Me Hi Kara Hu#Zero
— SAMEER KANDARI (@sameer_kandarii) December 17, 2018
राहुल की ऐसी खराब परफॉर्मेंस को देखकर अब भारतीय टीम के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर कोस रहे हैं। ट्विटर पर राहुल को खूब ट्रॉल किया जा रहा है जहां यूजर्स कह रहे हैं कि राहुल फिल्म ‘जीरो’ का प्रमोशन करने के लिए मैदान पर जीरो बनाकर लौट रहे हैं।
https://twitter.com/chrisnastic/status/1074584678340816896
आखिरी 11 पारियों में 7 बार बोल्ड हुए हैं राहुल
ऐसे खराब प्रदर्शन के कारण केएल राहुल अब अपने नाम अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज करा रहे हैं। राहुल द्वारा खेली गई पिछली 11 पारियों में से वो 7 बार बोल्ड हुए है जहां उन्होंने सुनील गावस्कर के बोल्ड होने के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है।
Thanks For the Memories KL Rahul 😓 @klrahul11 ji pic.twitter.com/2UJGFXpc3V
— மஞ்சள் மாநகரத்தான் (@erodaivillage) December 17, 2018
गावस्कर से तुलना करना यहां इसलिए भी ठीक नहीं है क्योंकि उनके नाम ये रिकॉर्ड उनके द्वारा खेले गए 125 मैचों में बना था जबकि राहुल ने तो अभी 33 टेस्ट मैच ही खेले हैं। 2014 में डेब्यू करने वाले राहुल ने 2018 में 22 पारियों में 22.28 की औसत से महज 468 रन ही बनाए हैं।
Tv Commercials are longer than KL Rahul's innings.#AUSvIND
— Raghu (@kalluriraghu) December 17, 2018
इस साल उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 54 रन और इंग्लैंड में ओवल मैदान पर 149 रन की पारी खेलकर ही अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है।