तो इसलिए नहीं चल रहा के.एल राहुल का बल्ला….दिल लगा बैठे हैं

Views : 5879  |  0 minutes read

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल इन दिनों फॉर्म में नहीं हैं। वो टीम मे सबसे पहले खेलते हैं मगर  वो ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं। राहुल भले ही मैच में सैट नहीं हो पा रहे मगर वो पर्सनल लाइफ मेँ सैट हो गए हैँ। आजकल उनका नाम बालीवुङ स्टार आथिया शेट्टी को ङेट कर रहे हैं।  ये दोनों रिलेशनशप में हैं मगर सबके सामने आने से ङरते हैं। आथिया अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी सुनील शेट्टी की बेटी हैं।

दरअसल ऐसी कई रिपोर्ट आई थी कि के एल राहुल किसी को डेट कर रहे हैं। पहले उनका नाम आलिया भट्ट की दोस्त आकांक्षा कपूर, जन्नत की एक्ट्रेस सोनल चौहान और मुन्ना माइकल वाली निधि अग्रवाल से जोड़ा गया क्योंकि राहुल तीनों के साथ स्पॉट किए जा चुके थे। हालांकि तीनों ही लड़कियों ने डेटिंग की बात से इनकार कर दिया था। अब नई रिपोर्ट से लगता है कि राहुल चौथी लड़की आथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं।

 

आथिया से राहुल ने फरवरी में शुरू की डेटिंग
केएल राहुल ने इस साल फरवरी में आथिया शेट्टी संग डेटिंग शुरू की है। दोनों साथ घूमने भी जाते हैं और अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर भी हैं।

राहुल और आथिया की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों की कॉमन दोस्त आकांक्षा ने एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें राहुल, आकांक्षा और आथिया नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Bwrl4SnBwcV/?utm_source=ig_web_copy_link

COMMENT