फिल्म ‘कबीर सिंह’ की चर्चा अब भी जारी है। फिल्म की स्क्रिप्ट, डायरेक्टर, एक्टर और बिजनेस को लेकर अब भी बात हो रही है। फिल्म के बाद से शाहिद कपूर को तो फायदा हुआ ही है, फिल्म की एक्ट्रेस कियारा अडवाणी भी लाइम लाइट में आ गई हैं। ‘फगली’ से कॅरियर शुरू करने वाली कियारा लम्बे समय से एक हिट फिल्म की तलाश में थीं और उनकी यह इच्छा ‘कबीर सिंह’ ने पूरी कर दी।
फिल्म के बाद से कियारा के कॅरियर को भी बूस्ट मिला है और अब उनके पास कई बड़ी फिल्मों के आॅफर्स हैं। कियारा के पास यूं तो कई स्क्रिप्ट्स हैं लेकिन वे किसी एक इमेज में बंधना नहीं चाहतीं। यही कारण है कि ‘कबीर सिंह’ में सीधी सादी प्रीति का किरदार निभाने वाली कियारा ने अपने अगले प्रोजेक्ट में स्ट्रॉन्ग किरदार चुना है।
कियारा अब फिल्म ‘इंदु की जवानी’ में नज़र आएंगी। इसमें कियारा का किरदार काफी बोल्ड है। इस बारे में कियारा का कहना है, ‘इस किरदार में बारे में अभी मैं ज्यादा नहीं बता सकती लेकिन ये प्रीति से काफी अलग है। यह आज के ज़माने की लड़की का किरदार है। यह बोल्ड और स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर है। इसमें काफी फनी एलीमेंट्स भी हैं। मैं इस फिल्म के शुरू होने का इंतजार कर रही हूं।’
खबर है कि यह फिल्म डेटिंग एप पर बेस्ड है। इसके अलावा कियारा के पास अक्षय कुमार के साथ ‘ लक्ष्मी बॉम्ब’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘शेरशाह’ भी है।