होटल बुकिंग कराने से पहले जरा ध्यान रखें ये बातें, मिलेगा फायदा

Views : 4520  |  3 minutes read

अगर आप अपने शहर से बाहर कहीं जाकर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो होटल बुकिंग से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन चीजों का ध्यान रखने से आप की जेब पर ज्यादा भार नहीं पडेगा और किसी तरह की परेशानी भी नहीं आएगी। जानें,कौनसी है वो टिप्स-

ऑनलाइन बुकिंग से पहले करें बात

आज के डिजिटल जमाने में देश विदेश की सभी होटले ऑनलाइन कनेक्ट हो चुकी हैं। लेकिन कोई जरूरी नहीं है कि ऑनलाइन तरीके से होटल की सस्ती बुकिंग हो पाए इसलिए बु​क करवाने से पहले संबंधित होटल में फोन कर रेट पता कर लेनी चाहिए।

नया होटल कराएं बुक

जहां घूमने जा रहे हैं वहां किसी नए खुले हुए होटल का पता करें। नए होटलों में सस्ती रेट के ओपनिंग आफर चल रहे होते हैं जिससे आपको पैसों में छूट मिल जाएगी।

एयर टिकट के साथ बुकिंग

ज्यादातर बेवसाइट एयर टिकट बुकिंग के साथ होटल बुकिंग का आफर भी देती हैं। इसलिए इन दोनों की बुकिंग अलग कराने के बजाय एक साथ कराए तो बेहतर रहेगा।

Read More: एक अनोखा होटल जो हर साल केवल 5 महीनों के लिए बनाया जाता है…

बुकिंग की टाइमिंग

बुकिंग काफी दिन पहले करा लेनी चाहिए जिससे सस्ते में ही आपको रूम मिल जाएंगे। इसके अलावा आफ सीजन में भी रूम सस्ते मिलते हैं इसलिए टाइमिंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

पता करें लोकेशन

किसी होटल में बुकिंग से पहले आनलाइन उसकी लोकेशन जरूर जांच कर लेनी चाहिए।आपकी होटल से एयरपोर्ट,रेलवे स्टेशन या बस स्टैण्ड कितनी दूर है ये आपको पहले से पता होना चाहिए अन्यथा वापसी में लेट होने पर दिक्कतें आ सकती हैं।

लंच व ब्रेकफास्ट

कई बार होटल बुकिंग करवाने पर साथ में लंच या ब्रेकफास्ट भी दिया जाता है। ऐसी स्थिति में इस चीज का पता कर लेना चाहिए जिससे आपको अलग से पैसा खर्च नहीं करना पडेगा और पैसे की बचत हो जाएगी।

 

COMMENT