इस तरह देंगे जवाब तो हॉट सीट पर बैठेंगे आप

Views : 3709  |  0 minutes read

केबीसी  रजिस्ट्रेशन  शुरू

‘अगर कोशिश रखोगे जारी, तो के​बीसी हॉट सीट पर बैठने की इस बार होगी आपकी बारी, 1 मई से शुरू हो रहे हैं केबीसी रजिस्ट्रेशन।’   केबीसी शो के दर्शकों के लिए गुड न्यूज है, उनका मनपसंद ​क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट सुपरस्टार अमिताभ बच्चन होंगे। वैसे इस शो का प्रीमियर अगस्त में होगा। दर्शक शो में हिस्सा लेने के लिए 1 मई से अप्लाई कर सकते हैं ।

अपने ब्लॉग पर दी जानकारी

बिग बी का इस शो से खास लगाव है। पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अगले सीजन की तैयारियां शुरू करने की जानकारी अपने ब्लाॉग पर दी । अमिताभ ने लिखा ‘केबीसी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और अब हमने इसके शो के शुरुआती सिस्टम, नए इनपुट्स, रिहर्सल और एक और सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। अब 2019 चल रहा है और यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था। इन 19 सालों में केवल 2 साल ऐसा हुआ जबकि मैं इससे जुड़ा हुआ नहीं था लेकिन 17 साल एक बड़ा समय होता है।’ मेरे लिए ये शो काफी खास है।

ऐसे करे अप्लाई

केबीसी में दर्शक मोबाइल, एसएमएस, ऑनलाइन और सोनीलिव ऐप के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। दर्शकों को मोबाइल, लैंडलाइन और एसएमएस के जरिए अप्लाई करने के लिए पे करना होगा जबकि KBC 11 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फ्री है। अगर आपका जवाब सही है तो केबीसी की टीम आपको कॉल करेगी और पूछेगी कि क्‍या आपने शो में हिस्सा लेने के लिए अपना जवाब भेजा था या नहीं? अगर आप इस सवाल का जवाब नहीं बता पाए तो शो में आने का मौका खो देंगे और आपका रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो जाएगा। चयन होने के बाद ऑडिशन किस जगह और कौन सी तारीख को होगा। इस बारे में जानकारी दी जाएगी

COMMENT