कौन बनेगा करोड़पति : KBC 12 का रजिस्ट्रेशन इस दिन से शुरू, जानिये पूरी डिटेल

Views : 4609  |  3 minutes read

टीवी जगत का अब तक का सबसे मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार पुन: शुरू होने जा रहा है और 9 मई शनिवार से केबीसी के 12 वें सीजन के लिए सोनी टीवी चैनल पर रात 9 बजे रजिस्ट्रेशन शुरू होेंगे जो 22 मई तक चलेंगे। जानिये इस बारे मे पूरी डिटेल-

अमिताभ बच्चन ही करेंगे होस्ट

केबीसी 12 शो को इस बार भी खुद अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे। इस मामले में सोनी टीवी ने जानकारी देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो में अमिताभ एक कविता सुनाते हुए ​देखे जा रहे हैं। सोनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि सपने पे ना रोक लग सकती है और ना ही ब्रेक।

Read More: इस कंपनी ने लॉन्च किया वर्क फ्रॉम होम प्लान, रोज मिलेगा इतना डाटा

केबीसी में शामिल होने की यह है प्रक्रिया

अगर आप भी कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन में भाग लेकर करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको प्रक्रिया जान लेनी चाहिए। इस शो में भाग लेने के लिए सोनी टीवी चैनल पर शनिवार 9 मई से रात 9 बजे रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो रहे हैं जो 22 मई तक चलेंगे। इस दौरान अ​मिताभ रोज रात 9 बजे एक सवाल दर्शकों से पूछा करेंगे और इस सवाल का सही जवाब आपको एसएमएस या सोनीलिव एप के ​जरिये भेजना है। इस तरह सभी प्रक्रियाएं सफल होने के बाद अंत में केबीसी 12 में चयन हो सकता है।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के आरोप पर अमिताभ ने दिया जवाब

गौरतलब है कि अभी हाल ही में अमिताभ पर केबीसी की शूटिंग करने के कारण उन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के आरोप लगे थे जिसके बाद बिग बी ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सभी आवश्यक उपायों के साथ ही इसकी शूटिंग की है और कहा कि शाम 6 बजे काम को शुरू किया गया और कुछ देर बाद खत्म भी कर लिया गया।

 

COMMENT