फास्ट बीट्स डांस को और चैलेंजिंग बना देती है

Views : 3141  |  0 minutes read

पिछले कुछ समय में कैटरीना कैफ ने अपने डांस से भी लोगों का दिल जीता है। उनकी हर फिल्म में एक ऐसा डांस नम्बर होता है जो दर्शकों को उनका ​दीवाना बना देता है। अपने डांस के लिए कैटरीना काफी मेहनत करती हैं, जो पर्दे पर साफ नजर आता है। इन दिनों कैटरीना अपनी अकपमिंग मूवी ठग्स आॅफ हिन्दुस्तान को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में भी कैट ने एक डांस नम्बर किया है, जिसकी झलक हाल ही जारी की गई। ‘सुरैया’ सॉन्ग में कैट, आमिर के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। गाने में उनके डांस मूव्ज काफी आकर्षक लग रहे हैं। इस गाने को लेकर जब कैट से बात की गई तो उनका कहना था कि मुझे डांस करने में बेहद मजा आता है। खासकर जब इस तरह के गाने हों तो डांस चुनौती बन जाता है। दरअसल जब किसी गाने की बीट्स फास्ट होती हैं तो उस पर डांस करना काफी चैलेंजिंग हो जाता है। मुझे जब इस सॉन्ग की कोरियोग्राफी बताई गई तो वह काफी इम्प्रेसिव थी लेकिन साथ ही यह काफी टफ भी थी। मुझे चैलेंजिंग स्टेप्स करने में ज्यादा मजा आता है।

COMMENT