‘कसौटी…’ के प्रजेंट ड्रामे पर विवाद, दर्शक बोले एकता ने बना रखा है शादी और प्यार को मजाक

Views : 5331  |  0 minutes read

एकता कपूर टीवी की दुनिया में क्रांति लाने के लिए पहचानी जाती है। उनके सीरियल्स के ड्रामे उस लेवल के होते हैं कि दर्शक घर पर बैठे बैठे ही किरदार के साथ रोने हंसने रोने लगते हैं। ‘कहानी घर घर की’, ‘सास भी कभी बहू थी’ जैसे सीरियल्स का भी एक दौर था लेकिन समय के साथ अब दर्शक थोड़े एडवांस हो गए हैं लेकिन लगता है एकता समय के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहती। वे अब भी अपने सीरियल्स में पुराने ड्रामे को नए अंदाज में परोस रही हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों उनके रीमेक शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के साथ हो रहा है। शो में इन दिनों मिस्टर बजाज और प्रेरणा की शादी का ड्रामा चल रहा है।

पिछले शो की तरह रीमेक में भी प्रेरणा, बजाज के आगे झुक गई है और अनुराग को छोड़कर शादी करने के लिए तैयार हो गई है। इस ड्रामे की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर जारी हो चुके हैं। ऐसे में दर्शकों को शो का यह करंट ट्रैक बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है और वे इसे लेकर एकता कपूर से अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं।

दर्शकों का कहना है कि प्रेरणा को मजबूती के साथ मिस्टर बजाज को दो टूक जवाब देना चाहिए था। यह ट्रैक रिग्रेसिव है। एकता ने शादी और प्यार को मजाक बना कर रख दिया है।

दर्शकों का कहना है कि एकता अब भी दकियानूसी बातों को प्रमोट कर रही हैं। साथ ही लोग शो के स्क्रिप्ट राइटर्स को भी भला बुरा कह रहे हैं।

गौरतलब है कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में जबरदस्त मेलोड्रामा देखने को मिलने वाला है। जिस दौरान प्रेरणा मिस्टर बजाज के साथ मंडप पर बैठी होगी वहां अनुराग पहुंच जाएगा। वो प्रेरणा और मिस्टर बजाज को साथ में देख पूरी तरह से टूट जाता है।

COMMENT