लैक्मे फैशन वीक 2019 में जयपुर के डिज़ाइनर की ‘माया’ दिखाएंगी करिश्मा

Views : 6124  |  0 minutes read
karishma kapoor

जयपुर में रविवार 3 फरवरी को डिजाइनर पुनीत बलाना अपना नया कलेक्शन शोकेस करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर उनकी शो स्टॉपर बनने जा रही हैं। पुनीत बलाना की इस नई लाइन का नाम ‘माया’ होगा, जिसके लिए करिश्मा लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिसॉर्ट 2019 के रैंप पर चलेंगी।

एक इंटरव्यू के दौरान करिश्मा ने कहा, “मैं एलएफडब्ल्यू में ‘माया’ कलेक्शन के साथ पुनीत बलाना के लिए चलने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। इस पूरे कलेक्शन की डिज़ाइन और प्रिंट काफी मजेदार हैं, जो कि इसे स्टाइलिश लुक भी देते हैं।” करिश्मा ने कहा कि ये भी काफी शानदार हैं कि कैसे डिजाइनर्स हाथ छपाई और प्रिंट के साथ खेल लेते हैं।

puneet balana

बता दें कि ‘माया’ फ्रांसीसी उपन्यास “मैडम बोवरी” का एक गीत है। पुनीत का इस साल का कलेक्शन इसी माया से इंस्पायर्ड है। पुनीत का कहना है कि उन्होंने इस पूरे कलेक्शन को स्टाइलिश बनाने के लिए अपने सिग्नेचर ब्लॉक प्रिंट को बरकरार रखते हुए नैचुरल डाई, कलर्स, इको-फ्रेंडली तकनीकों और स्कल्पचर शेप्स का उपयोग किया है।

COMMENT