करीना ने बोला मेरा पहला क्रश थे राहुल रॉय और राहुल की ऐसी फोटोज हो गईं वायरल

Views : 6315  |  0 minutes read

बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन करीना कपूर खान इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में बतौर जज नज़र आ रही हैं। ज़ाहिर मीडिया का ध्यान अक्सर उनके फोटोज और कमेंट्स पर रहता है। पिछले दिनों करीना ने शो के दौरान कहा था कि उनका पहला क्रश सैफ अली खानी नहीं बल्कि राहुल रॉय थे। जब ‘आशिकी’ रिलीज हुई थी तो उन्हें राहुल इतने पसंद आए थे कि उन्होंने यह फिल्म करीब नौ बार देखी थी। करीना ने जब यह स्टेटमेंट दिया तो सब जगह इसकी चर्चा होने लगी। करीना के इस कमेंट के बाद सभी का ध्यान राहुल रॉय पर चला गया और लोग उनके बारे में सर्च करने लगे।

लेकिन ‘आशिकी’ के बाद हर युवा के आइडल बने राहुल अब गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं और उनका प्रजेंट लुक चौंकाने वाला है। इन दिनों सोशल मीडिया पर राहुल रॉय का उम्रदराज लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वे बढ़ी हुई दाढ़ी में नज़र आ रहे हैं। उनके जवानी और वर्तमान लुक में जमीन आसमान का अंतर दिख रहा है, जिसे लेकर यूजर्स मीम्स भी क्रिएट करने लगे हैं।

करीना के कमेंट पर क्या कहा राहुल ने

वहीं जब यह खबर राहुल के पास पहुंची की वे करीना के पहले क्रश थे तो उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर इस बात का जिक्र करते हुए लिखा, ‘आई एम स्पीचलेस’।

https://www.instagram.com/p/B1g-dH8JMUf/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/B0VTLgLJC1V/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/B0FfOm4pIYN/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें कि 1990 में आई इस फिल्म को महेश भट्ट ने निर्देशित किया था। इस रोमांटिक ड्रामें में राहुल रॉय को सभी ने काफी पसंद किया था और उनका हेयर स्टाइल काफी फेमस हुआ था। लेकिन पहली फिल्म की सफलता उनके कॅरियर में आगे काम नहीं आई और वे धीरे धीरे फिल्मी दुनिया से दूर हो गए। फिल्म में उनके अपोजिट अनु अग्रवाल थीं।

उधर, अनु की बात करें तो उनका वर्तमान लुक भी अब काफी बदल चुका है।

COMMENT