पांड्या-राहुल केस पर पहली बार बोले करण जौहर, ‘अब सब आउट ऑफ कंट्रोल है’

Views : 3666  |  0 minutes read

हार्दिक पांड्या और के. एल. राहुल यकीनन उस दिन को कोस रहे होंगे, जब वे करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद् करण’ पर गए थे। इस शो के दौरान उन्होंने जो बोल्ड स्टेटमेंट दिए और हंसी मजाक किया, वो दोनों को काफी महंगा पड़ गया। न सिर्फ उन्हें देशभर की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा बल्कि अपने कॅरियर में भी डाउन फॉल देखना पड़ रहा है। दोनों इन दिनों फिर से अपने कॅरियर को उबारने की कोशिश में लगे हैं। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान शो के होस्ट करण जौहर ने चुप्पी साधे रखी थी और इस मसले पर कुछ भी बयान नहीं दे रहे थे। इस बात को लेकर उनकी भी आलोचना हो रही थी। लेकिन अब करण इस मैटर को लेकर सामने आए हैं और हाल ही एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने दिल की बात कही है।

अब कैसे डेमेज कंट्रोल करूं?

ईटी नाउ को दिए गए इंटरव्यू में करण ने इस टॉपिक पर खुलकर बात की। उनका कहना था, ‘मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं काफी जिम्मेदार फील कर रहा हूं क्योंकि यह मेरा शो था, मेरा प्लेटफ़ॉर्म था। मैंने उन्हें बतौर मेहमान अपने शो पर बुलाया था तो शो पर उनके कमेंट्स की जिम्मेदारी मेरी बनती है। मैं इस विवाद के बाद कई रातों तक सोया नहीं और यही सोचता रहा कि आखिर कैसे इस डैमेज को कंट्रोल करूं। मुझे कौन सुनेगा। यह सब ऐसे जोन में चला गया जो कि आउट ऑफ कंट्रोल हो गया। यह मेरे शो पर हुआ इसलिए मैं माफ़ी मांगता हूं। जो कुछ हुआ उससे मेरी रीतों की नींद उड़ गई है। कई रात मैं यह सोचकर सो नहीं सका कि काश, जो भी हुआ उसे मैं पलट दूं, लेकिन अब चीजें मेरे हाथ से बाहर निकल गई हैं।’

खुद का भी किया बचाव

करण ने इस घटनाक्रम के लिए माफी जरूर मांगी लेकिन उन्होंने यह नहीं माना कि यह सब उनके कारण हुआ। उनका कहना था, जिस तरह के सवाल मैंने इन क्रिकेटर्स से पूछे वैसे तो मैं अपने हर गेस्ट से पूछता हूं। मैंने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट से भी इस तरह के सवाल पूछे थे।’

पांड्या मांग चुके हैं माफी

गौरतलब है कि जब हार्दिक और राहुल की बातों का मुद्दा तूल पकड़ने लगा तो हार्दिक ने इस मामले को संभालने के लिए सोशल मीडिया पर माफीनामा लिखा था। उन्होंने लिखा था, ‘मैं शो के नेचर में खो गया था। मेरा इरादा किसी की भावानएं आहत करने का नहीं था। ‘कॉफी विद करण में मेरी टिप्पणी के बाद प्रतिक्रियाएं आईं। मेरे बयान से जिनकी भी भावनाएं आहत हुईं हैं, मैं उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं। ईमानदारी से, मैं शो के नेचर के मुताबिक उसमें ज्यादा खो गया। मेरा मतलब किसी भावनाओं का अपमान करना या उन्हें आहत करना नहीं था। रिसपेक्ट।’

COMMENT