करण जौहर ने लड़कियों वाली अपनी इस हरकत को बदलने के लिए 3 साल तक अकेले की थी प्रैक्टिस

Views : 4785  |  3 minutes read
Karan-Johar-Birthday

बॉलीवुड फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर के बारे में लोग भले ही तरह-तरह की बातें करते हों, लेकिन उन्हें किसी भी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो अपनी लाइफ में मस्त रहते हैं। उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में आज वो जगह बनाई है, जो कइयों के लिए एक प्रेरणा है। वहीं उनके बात करने के अंदाज और उनकी हाजिर जवाबी को भी फैंस काफी पसंद करते है। करण जौहर का जन्म 25 मई, 1972 को मुंबई में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता यश जौहर के घर में हुआ था। जन्मदिन के खास अवसर पर जानिए करण के बारे में एक दिलचस्प किस्सा…

अपनी ही आवाज से हो गई थी नफ़रत

क्या आप जानते हैं, उनकी लाइफ में एक ऐसा पल भी रहा है जब उन्‍हें अपनी ही आवाज से नफरत हो गई थी और इसके लिए उन्हें लोगों से ताने भी सुनने पड़ते थे। इसे लेकर वो इतना ज्यादा परेशान हो गए थे कि अपनी आवाज का इलाज करवाने के लिए वो डॉक्टर के पास तक पहुंच गए थे। करण ने अपनी जिंदगी से जुड़े इस सच का खुलासा एक इवेंट के दौरान किया।

Karan-Johar

करण ने बताया कि ‘मैं बचपन से ही ये सुनता आया हूं कि लड़कियों जैसा मत बोलो, उनकी तरह डांस मत करो। लोग बोलते थे कि तुम्‍हारी आवाज लड़कियों जैसी है। इस बात से मैं काफी परेशान हुआ और मात्र 15 साल की उम्र में मैं स्‍पीच थैरेपिस्‍ट के पास इलाज करवाने पहुंच गया था। फिर मैंने स्पीच थेरप‍िस्ट से कहा कि क्‍या आप मेरी आवाज लड़कों की तरह बदल सकते हैं?

स्पीच थेरेपी के बारे में मां-बाप को नहीं बताया

करण ने बताया कि उस डॉक्‍टर ने उन्हें वॉइस ट्रेन‍िंग दी और फिर 3 साल तक उन्होंने अपनी आवाज को ठीक करने की प्रैक्ट‍िस की। करण ने कहा कि ये बहुत टॉर्चर करने वाला सेशन था। मेरे घर पर कभी ऐसा माहौल नहीं रहा कि मैं जैसा भी हूं, वो गलत हूं। इसलिए मैंने कभी अपने मां-बाप को यह नहीं बताया कि मैं डॉक्‍टर के पास अपनी आवाज बदलवाने के लिए जाता हूं।

Read: बॉलीवुड के इस मशहूर खलनायक ने 60 साल की उम्र में फैशन स्‍टोर की मालकिन से की शादी

COMMENT