कपिल सिब्बल कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल, राज्यसभा के लिए किया नामांकन दाखिल

Views : 969  |  3 minutes read
Kapil-Sibal-Joins-SP

कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। अब कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी की सदस्यता त्याग दी है। उन्होंने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। आज राज्यसभा के लिए नामांकन से पहले सिब्बल सपा कार्यालय गए थे और वे पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ राज्यसभा पहुंचे। आपको बता दें कि देश के जाने-माने वकील व वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल कांग्रेस हाईकमान खासकर राहुल गांधी पर सवाल उठा चुके थे। इस वजह से यह तय माना जा रहा था कि कांग्रेस उन्हें शायद ही बहुत जल्द अपनी ओर से राज्यसभा भेजे।

16 मई को ही कांग्रेस से दे दिया था इस्तीफा

यूपी से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद कपिल सिब्बल ने कहा कि वे 16 मई को ही कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे चुके हैं। सिब्बल वर्तमान में उत्तरप्रदेश से कांग्रेस कोटे से सांसद हैं, लेकिन अब यूपी में पार्टी के पास इतने विधायक नहीं हैं, जो उन्हें फिर से राज्यसभा भेजा जा सकें। इस कारण कपिल सिब्बल के भविष्य को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि अब समाजवादी पार्टी के टिकट पर राज्यसभा नामांकन दाखिल कर उन्होंने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया।

पिछले दिनों कांग्रेस के चिंतन शिविर में नहीं हुए शामिल

वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल पिछले दिनों उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में भी शामिल नहीं हुए थे। इससे पहले उन्होंने मार्च 2022 में एक इंटरव्यू के दौरान गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला था। इधर, रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेज अखिलेश यादव ने एक तीर से दो निशाना साधने की कवायद की है। इससे एक तो दिल्ली में उन्हें सिब्बल के तौर पर मजबूत चेहरा मिल जाएगा और दूसरा आजम खान को भी साध सकेंगे।

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सुनील जाखड़ ने भाजपा ज्वॉइन की, नड्डा ने दिलाई सदस्यता

COMMENT