कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में हुई दोस्ती, इस शो में आएंगे साथ नज़र

Views : 4712  |  0 minutes read
kapil sharma and sunil grover

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा जल्द ही छोटे परदे पर लौटने वाले हैं। पिछले कुछ समय से कपिल काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। उनके फेमस शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के बंद होने के बाद उन्होंने अपना नया शो फैमिली टाइम विद कपिल शुरू किया था, लेकिन लगातार बिगड़ती सेहत और आए दिन कैंसल हो रहे शूट्स के चलते वो शो भी बंद हो गया था।

इस नए शो में कॉमेडी का नया तड़का तो होगा ही, लेकिन उससे भी खास बात यह है कि इसके ज़रिए एक बार फिर से कपिल शर्मा और एक्टर सुनील ग्रोवर साथ आने वाले हैं। गौरतलब है कि सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद कपिल शर्मा शो की टीआरपी भी काफी कम हो गई थी और कई नए एक्सपीरिमेंट करने के बाद भी ये शो लम्बे समय तक नहीं टिक सका था।

kapil and sunil fight
kapil and sunil fight

कपिल के कई बार माफी मांगने के बाद भी सुनील उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं हुए थे। मगर अब दोनों के बीच फिर से दोस्ती हो चुकी है और दोनों सोनी टीवी के ही कॉमेडी शो के ज़रिए एक बार फिर से साथ नज़र आने वाले हैं। आपको बता दें कि ये कमाल किया है बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने, जिनके साथ सुनील ‘भारत’ फिल्म में नज़र आने वाले हैं।

salman and sunil
salman and sunil

दरअसल सलमान खान ही कपिल के इस नए शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ऐसे में सलमान ने ही दोनों के बीच सुलह करवाई। सलमान ने ‘भारत’ के सेट पर सुनील से दोनों के बीच हुए झगड़े के बारे में विस्तार से बातचीत की और फिर पूरे मुद्दे को समझने के बाद सुनील को समझाया कि दर्शक उन दोनों को साथ में देखना पसंद करते हैं।

COMMENT