फीमेल सुपरहीरो बनीं कंगना, दो बिग बजट मूवी साइन की, फीस जानकर हैरान रह जाएंगे

Views : 5966  |  0 minutes read

कंगना रानौत आजकल बॉलीवुड और मीडिया सभी के निशाने पर है मगर उनकी सफलता आसमान छू​ती नजर आ रही हैं। इसी वीकेंड कंगना और राजकुमार राव स्टारर ‘जजमेंटल है क्या’ रिलीज हुई है। उनकी इस न्यू रिलीज मूवी को भी दर्शकों और क्रिटिक्स ने पसंद किया है। कंगना की भले ही कितनी भी आलोचना हो मगर उन पर सुपरस्टार का टैग लग चुका है। साल के अंत तक उनके खाते में बड़े बजट की दो फिल्में हैं। खास बात ये है कि ये दोनों फिल्मे वीमेन सेंट्रिक मतलब उन्ही के इर्द—गिर्द घूमने वाली है। कंगना को अब इंडस्ट्री लेडी अमिताभ भी कहा जाने लगा है।

अम्मा के रोल में नजर आएंगी कंगना

‘जजमेंटल है क्या’ के बाद कंगना रानौत अब तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के रोल में नजर आएंगी। इस समय कंगना हिमाचल में हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं। जयललिता की ये बॉयोपिक एक बड़े बजट की फिल्म होगी। अक्टूबर तक कंगना खुद को पूरी तरह से अम्मा के रोल में ढाल लेगी। जयललिता की इस बॉयोपिक मूवी का बजट 80 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है। इस फिल्म का प्रोडक्शन ‘जजमेंटल है क्या’ के को—प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह ही कर रहे हैं। इस मूवी में कंगना लीड रोल में होंगी। यह एक मेगा बजट फिल्म है। इसके लिए कंगना को 21 करोड़ दिए गए हैं।

साउथ के हिट कलाकार भी कंगना के साथ आएंगे नजर

जयललिता की इस बॉयोपिक में कंगना के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने—माने कलाकार भी नजर आएंगे। ये मूवी हिंदी और तमिल दो लैंग्वेज में रिलीज ​होगी। जयललिता क्योंकि साउथ ही पसंदीदा एक्ट्रेस और एक फेवरेट सीएम रह चुकी हैं इसलिए उनकी बॉयोपिक में साउथ एक्टर्स का होना स्वाभाविक है। इस मूवी को साउथ का टच देने के लिए मूवी में टॉलीवुड के कलाकार भी कंगना के साथ नजर आएंगे। कंगना 9 अगस्त को हिमाचल से मुंबई लौटेंगी उसके बाद वो इस मूवी की तैयारियों में जुटेंगी।

एक्शन मूवी में लीड रोल करेंगी कंगना

आने वाले महीनों में कंगना की झोली में सारी बिग बजट मूवीज हैं। साथ ही कंगना ने जो भी फिल्में हाल ही में साइन की हैं उनमें उनकी भूमिका स्पेशल है। पहले जिस टाइप के रोल हीरो करते थे उस तरह के सारे रोल अब हीरोइन्स कर रही हैं। कंगना को भी इसका फायदा मिला है और वो अपनी फीस को भी बड़ा बनाती जा रही हैं। जयललिता के बाद कंगना एक्शन मूवी धाकड़ में नजर आएंगी। इस मूवी में कंगना हार्डकोर एक्शन करती हुई दिखाई देंगी। कंगना कहती हैं कि मर्णिकर्णिका में उनके दमदार एक्शन सीन्स के बाद उनको ये ​मूवी मिली है। कंगना कहती हैं कि लोग मुझे फीमेल सुपरहीरो के रोल में देखना चाहते हैं तो मैं वही रोल करूंगी।

COMMENT