जब कंगना ने खुद को बताया बेशर्म, वेश्या, चुड़ैल…क्यों इतनी झल्लाहट में है मणिकर्णिका ?

Views : 4966  |  0 minutes read

फिल्म “मणिकर्णिका” को लेकर बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत इन दिनों चर्चा में है। हर कोई कंगना की तारीफों के पुल बांध रहा है। लेकिन एक और वजह है जिसकी वजह से कंगना हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है वो है उनका मुंहफट अंदाज, जी हां, कंगना समय-समय पर ऐसे बयान देती है जो तुरंत किसी विवाद को हवा देते हैं। ताजा बयान पर डालिए एक नजर

आलिया को लिया आड़े हाथों

कंगना रनौत ने हाल ही में बॉलीवुड की उनको लेकर नजरअंदाजी पर जमकर बरसी। उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ कई अभिनेत्रियों को आड़े हाथों लिया है और अपनी भड़ास निकाली। कंगना ने आलिया को लेकर बोलते हुए कहा कि “खुद आलिया ने मुझे अपनी फिल्म राज़ी का ट्रेलर भेजा था जिसकी मैंने काफी तारीफ की, लेकिन मेरी फिल्म मर्णिकर्णिका आने के बाद किसी भी अभिनेत्री ने कोई भी बधाई संदेश नहीं भेजा”।

पूरे बॉलीवुड को एक साथ लपेटा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी फिल्मों को लेकर ढुलमुल रवैया रखने वालों पर कंगना बोली “मेरी फिल्म का इन लोगों के प्रमोशन करने से क्या फायदा होगा? मुझे तो पहले से ही तीन से चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। मैं आज 31 साल की उम्र में एक डायरेक्टर हूं। मुझे यह लोग क्या प्रमोट करेंगे।’

बॉलीवुड में सब लोग अपनी-अपनी गैंग बनाकर बैठे हैं, जो नेपोटिजम के बारे में बोलते ही एक जो जाते हैं पर मेरे साथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे एक 60 बच्चों की क्लासरूम हों और 1 बच्चे के खिलाफ 59 बच्चे अड़ जाएं।

बॉलीवुड की लगा दूंगी वॉट

बॉलीवुड में अपने खिलाफ रचे जा रहे किसी षड्यंत्र को लेकर कंगना का कहना था कि मैं इन लोगों को यहां-वहां फॉल ऑउट करती रहती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मैं एक-एक के पीछे पड़ जाऊंगी और मैं इन बॉलीवुड वालों की वाट लगा दूंगी। एक-एक को एक्सपोस करके दिखाऊंगी।

वहीं इससे पहले भी कंगना ने कुछ ऐसे बयान दिए जब बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली इस अदाकारा का असलियत में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसा रौद्र रूप देखने को मिला।

जब बॉलीवुड के खान स्‍टार्स को कुछ नहीं समझा

कंगना ने खान स्‍टार्स के साथ अभी तक एक भी फिल्म नहीं की है। इसको लेकर कंगना ने कहा था कि मुझे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ फिल्म करने के कई ऑफर आ चुके हैं लेकिन मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहती हूं क्योंकि मुझे उनके जितना तो नहीं पर फिर भी उनके बराबर काम चाहिए।

नेपोटिज्म पर खुलकर रखी अपनी बात

बॉलीवुड में कुछ दिनों पहले चली नेपोटिज्म की बहस में भी कंगना कूद गई। कंगना ने बॉलीवुड इंडस्‍ट्री को ही भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोपी बताया।

जब ऋतिक रोशन को बताया सिली एक्स

कंगना और ऋतिक रोशन के बीच हुआ विवाद हर कोई जानता है। कंगना ने अपना एक अनुभव शेयर करते हुए ऋतिक रोशन को घेरा। वह बोली कुछ लोगों ने मुझे अपने घर बुलाया और मुझसे कहा कि अगर मैंने अपना मुंह खोला तो मेरा करियर बर्बाद कर देंगे।

ऋतिक के साथ अपने रिश्तों पर कंगना बोली “हम सभी के लिए जरुरी है कि लव-अफेयर्स के दौरान उन यादों को संजोए रखें फिर वो चाहे पार्टनर के साथ सेक्स के दौरान पेंटी में लगे स्पर्म के दाग हों या उनके द्वारा दिए गए गिफ्ट्स।

फैंस के प्यार पर

कंगना ने कहा कि जब मैं बेशर्म, साइकोपैथ, वेश्या, चुड़ैल और धोखेबाज थी, उस दौरान भी लोग मेरा सम्मान करते थे, जो मेरी लाइफ का सबसे बड़ा अचीवमेंट है।

कट्टी-बट्टी के प्रमोशन के दौरान की थी विवादित व्यगंयतामक टिपपणी

फिल्म में कंगना ने कई इंटिमेट सीन दिए। जब शूटिंग के खत्म होने के बाद वो बोलती “मेरा शॉल कहां है कोई मेरी इज्जत बचा लो, कहीं मेरा क्लीवेज किसी को दिख न जाए.”

COMMENT