बर्थडे: कंगना रनौत परिवारवालों से झगड़ा करके आई थी मुंबई, आज हैं करोड़ों की मालकिन

Views : 5073  |  4 minutes read
Kangana-Ranaut-Biography

हिंदी सिनेमा जगत की ‘क्वीन’ कंगना रनौत का 23 मार्च को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड में कंगना अपनी बेबाक छवि के लिए अलग पहचान रखती हैं। अपने करियर की बात हो या बॉलीवुड के लोगों से रिश्तों की बात कंगना ने हमेशा उन पर खुलकर बात कीं। फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं होने के बावजूद भी इन्होंने अभिनय की दुनिया में सफलता पायी और खुद को अभिनय कौशल के मामले में दूसरी अभिनेत्रियों से आगे खड़ा कर दिया। अभिनेत्री ने हिमाचल के एक छोटे से गांव से निकलकर खुद को भारतीय फिल्मी दुनिया में बतौर महिला सुपरस्टार स्थापित किया है। कंगना रनौत अपने लव अफेयर्स को लेकर भी काफी चर्चित रही हैं। इस ख़ास अवसर पर जानिए अभिनेत्री कंगना जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

परिवार में कोई नहीं था फिल्मी दुनिया से

अभिनेत्री कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च, 1987 को हिमाचल प्रदेश के भांबला नामक छोटी जगह पर हुआ था। उनके परिवार में परदादा एक विधायक थे, दादा आईएएस अफ़सर थे और पिता अपना खुद का कारोबार चलाते थे और मां अध्यापक हैं यानि उनका पूरा परिवार शिक्षित और सम्पन्न था, इसलिए उन्हें भी अच्छी शिक्षा मिलीं।

मेडिकल की पढ़ाई छोड़ चुना अभिनय में करियर

कंगना को घरवाले ने दिल्‍ली मेडिकल की पढ़ाई के लिए भेजा, पर उन्‍होंने अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए मेडिकल की पढ़ाई अधूरी छोड़ दी। उन्होंने दिल्ली में अस्मिता थिएटर ग्रुप के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। कंगना रनौत ने सुप्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक अरविन्द गौड़ के सान्निध्य में प्रशिक्षण प्राप्त किया। कंगना ने अरविन्द की थिएटर कार्यशाला में इंडिया हैबिटेट सेंटर में भाग लिया और कई नाटकों में अभिनय किया। अरविन्द गौड़ के साथ उनका पहला नाटक गिरीश कर्नाड का ‘रक्त कल्याण’ था।

कंगना का बॉलीवुड में फिल्मी सफर

जहां कंगना के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वे अभिनेत्री बने, लेकिन कंगना अपने सपने को पूरा करने के लिए परिवारवालो से झगड़ा करके और समाज के ताने सुनकर मुंबई चली आई थी। कंगना जब मुंबई आई थी तब वह महज 17 साल की ही थी। उस वक्त कंगना रनौत के पास न तो रहने के लिए घर था, ना ही कुछ खाने के लिए पैसे। ऐसे में उन्होंने मुंबई में सड़कों पर ही रात गुजारी थी। बॉलीवुड में कंगना की पहली डेब्यू फिल्म अनुराग बसु निर्देशित ‘गैंगस्टर’ थी। इस फिल्म को पाने के लिए भी उन्हें बहुत संघर्ष किया था।

सबसे अधिक मेहनताना लेने वाली अभिनेत्री है कंगना

वे बताती हैं ‘फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लिए भी मैंने कई ऑडिशन्स दिए। महीनों इंतजार किया।’ इस फिल्म के मिलने के बाद उन्होंने अपनी किरदार के लिए कड़ी मेहनत कीं। इस फिल्म के बाद कंगना ने एक से बढ़कर एक चैलेंजिंग रोल किए। कंगना रनौत के इस फिल्म में अभिनय को सभी ने खूब सराहा। उन्‍हें इसके लिए फिल्‍मफेयर ‘सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्‍यू’ अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया। आज आलम ये है कि कंगना अपने अभिनय के दम पर न केवल बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं, बल्कि वे उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल है जो सबसे अधिक मेहनताना लेती हैं।

अपने सशक्त अभिनय के दम जीते कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड

जहां डेब्यू फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लिए बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्‍यू’ अवॉर्ड मिला। वहीं बाद में उन्होंने चुनौतीपूर्ण किरदारों को वरीयता देते हुए फिल्मों का चयन किया। इसकी वजह से उनकी अभिनय क्षमता में लगातार निखार आता गया। यही कारण है कि वे अभिनय की दुनिया में कई बार प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से सम्मानित हो चुकी हैं।

अब तक चार बार जीत चुकी हैं ‘राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड’

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा कंगना रनौत ने वर्ष 2008 में फिल्म ‘फैशन’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री’ और साल 2014 में फिल्म ‘क्वीन’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ पुरस्कार जीता। वर्ष 2016 में कंगना को फिल्म ‘तनु वेड्स मनुः रिटर्न्स’ में ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ के लिए तीसरी बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साल 2021 में कंगना रनौत को वर्ष 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ के लिए एक बार फिर बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल फिल्म अवाॅर्ड से नवाज़ा। मनोरंजन जगत में अहम योगदान के लिए साल 2020 में कंगना को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया।

निर्देशन में ‘मणिकर्णिका’ फिल्म से की एंट्री

कंगना ने वर्ष 2019 में फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से बतौर डायरेक्टर हाथ अजमाया। यह फिल्म सफल रही और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं। फिल्म समीक्षक और कई आलोचकों ने भी उनकी इस फिल्म की काफी तारीफ कीं। देशभक्ति फिल्मों के लिए महशूर दिग्गज अभिनेता-फिल्मकार मनोज कुमार ने कंगना रनौत की जमकर प्रशंसा की और न्यूज एजेंसी IANS से कहा, ”मुझे लगता है कि कंगना पर्दे पर उनका (रानी लक्ष्मीबाई) किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं।”

बॉलीवुड में अपने अफेयर्स को लेकर अक्सर चर्चा में रही

जहां कंगना अपने अभिनय के दम पर आज बॉलीवुड में पहचान बना चुकी हैं, वहीं बॉलीवुड में वे अफेयर को लेकर खूब चर्चा में रही हैं। उन्होंने बेबाक ढंग से कहा कि 16 से 31 साल की उम्र में उनके कई लव अफेयर रहे।कंगना ने जब बॉलीवुड में अपने करियर के शुरुआती दिनों में खुद से 20 साल बड़े बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के प्यार में पड़ गई थीं। बाद में कंगना रनौत ने पंचोली पर मारपीट व शोषण करने के आरोप लगाए। पुलिस के बीच बचाव के बाद दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बनाना ही ठीक समझा।

ब्रेकअप के बाद अध्ययन ने बेहद गंभीर आरोप लगाए

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना का एक अफेयर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ खूब चर्चा में रहा। दोनों ‘राज-2’ फिल्म में एक-दूसरे के करीब आये थे। साल 2016 में कंगना से ब्रेकअप के बाद अध्ययन सुमन ने बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। अध्ययन ने बताया कि ‘राज-2′ की शूटिंग के दौरान हम करीब आए। तब मैं सिर्फ 20 साल का था। कंगना रनौत का व्यवहार कई बार मुझसे बहुत अजीब रहा। कई मौकों पर उसने मुझे गालियां दीं।’

ऋतिक रोशन के साथ अफेयर चर्चित व विवादों से भरा रहा

कंगना का अफेयर ऋतिक रोशन के साथ भी रहा जो कभी विवादों से भरा और मीडिया में काफी चर्चित भी रहा। अब वे एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते। कहा तो यहां तक जाता है ऋतिक रोशन के तलाक के पीछे की वजह भी को-स्टार से नजदीकियां थीं। कंगना रनौत ने कई मौकों पर कहा कि ऋतिक के साथ उनका अफेयर रहा। मगर ऋतिक ने हमेशा इस तरह के संबंध से इनकार किया। यही नहीं एक-दूसरे के मेल भी लीक किए गए थे, जो खूब सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहीं।

ऋतिक रोशन से अलग होने के बाद कंगना रनौत कई बार ब्रिटिश एक्टर निकोलस लैफर्टी के साथ देखी गईं। अजय देवगन और कंगना ने फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम’ की। इस फिल्म के बाद दोनों के अफेयर की खबरें उड़ीं। हालांकि, जल्द ही ये रिश्ता खत्म हो गया। एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि शादीशुदा एक्टर के साथ रिलेशन में जाना उनकी भूल थी, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था।

इन चार अपकमिंग फिल्मों में नज़र आएंगी बाॅलीवुड क्वीन

अभिनेत्री कंगना रनौत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द चार फिल्मों में नज़र आएंगी। कंगना इस साल सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित फिल्म ‘तेजस’, अपने खुद के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म ‘इमरजेंसी’ और एक तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी-2’ में नज़र आ सकती है।

तनुश्री दत्ता ने ‘मिस यूनिवर्स’ प्रतियोगिता में प्रसिद्ध हॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ दिया था पीछे

COMMENT