राज्यपाल से मिले कमलनाथ, 17 दिसंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ

Views : 3680  |  0 minutes read

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने के बाद कमलनाथ 17 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि तब तक राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का भी ऐलान हो जाएगा। इन तीनों राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ शनिवार यानी 15 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं।

कमलनाथ ने दीपक बाबरिया, दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव के साथ एमपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर गुरुवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया। खबर के मुताबिक, कमलनाथ का शपथग्रहण समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

पहली बार संभालेंगे सीएम की कमान
72 साल के कमलनाथ अपने राजनीतिक कॅरियर में पहली बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे। वह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से 9 बार सांसद रह चुके हैं। वह 16वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर भी थे। बता दें कि मध्य प्रदेश में सीएम के नाम को लेकर काफी माथापच्ची के बाद गुरुवार देर रात कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से कमलनाथ के नाम की घोषणा की गई।

कमलनाथ कांग्रेस के चुनिंदा दिग्गज नेताओं में से हैं जो गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ काम कर चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उन्हें अपना तीसरा बेटा मानती थीं तो उनके छोटे बेटे संजय गांधी के वह स्कूली दोस्त थे। इसी वजह से वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भी काफी करीबी माने जाते हैं।

COMMENT