मध्यप्रदेश में 28 फरवरी को रिलीज से पहले ही कमलनाथ सरकार ने ‘थप्पड़’ फिल्म को आगामी तीन महीने के लिए टैक्स फ्री कर दिया है। इस मामले में सीएम कमलनाथ का कहना है कि इस फिल्म में महिलाओं के हक व बराबरी का संदेश दिया गया है। इस फिल्म की अभिनेत्री तापसी पन्नू व एमपी में उनके फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर है। गौरतलब है कि इससे पहले एमपी में दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ को भी टैक्स फ्री कर दिया था।
सीएम कमलनाथ ने किया यह ट्वीट
इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक ट्वीट कर जानकारी दी। ट्वीट में सीएम ने कहा कि “28 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘थप्पड़’ में सामाजिक संदेश दिया गया है। इसमें एक महिला के बदलाव,बराबरी के हक व संघर्ष को मुख्य तौर पर दिखाया गया है।”
तापसी बोली-थप्पड़ में है मेरा चैलेंजिंग रोल्स
इधर फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मीडिया को बताया कि फिल्म में उनका अभिनय पहले की गई फिल्मों में से काफी हटकर है और इस किरदार से बाहर निकलने में काफी वक्त लगा है।
थप्पड़ की यह है कहानी
तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म थप्पड़ का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। इस फिल्म में घरेलु हिंसा के मुद्दे को उठाया गया है। मूवी में अमृता का किरदार निभाने वाली तापसी को उसका पति पार्टी में सभी के सामने अमृता को थप्पड़ मार देता है और इस थप्पड़ से अमृता की आगे की जिंदगी बदल जाती है और अपने हक की लडाई के लिए संघर्ष करती है।
टैक्स छूट से दर्शकों व फिल्म को फायदा
इधर मध्यप्रदेश में थप्पड़ को टैक्स फ्री करने पर अब कम कीमत में टिकट दर्शकों को मिल जाएगा और दर्शक ज्यादा मिलने से इसका सकारात्मक असर फिल्म के कलेक्शन पर भी पडेगा। इधर फिल्म का ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है और लोगों द्वारा तारीफ की जा रही है। वहीं तापसी “थप्पड़” के प्रमोशन में प्रमुख शहरों में व्यस्त है।