क्या राजकपूर थे बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले ‘कबीर सिंह’, देखें वीडियो

Views : 4343  |  0 minutes read

फिल्म ‘कबीर सिंह’ भले ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हो लेकिन फिल्म के कंटेंट को लेकर अब भी कई लोग इसकी बुराई कर रहे हैं। हीरो का इतना एरोगेंट होना और हीरोइन को उसका मारना लोग पचा नहीं पा रहे हैं और वे इसे गलत सिनेमा की श्रेणी में रख रहे हैं। अब इस मामले को खुद फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेडी वांगा ने तूल दे दिया है। दरअसल हाल ही एक इंटरव्यू में जब संदीप से हीरो के इस तरह के बर्ताव के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, ‘जब आप किसी पुरुष या स्त्री के साथ बहुत गहराई से प्रेम करते हैं या गहरे जुड़े होते हैं, तो इसमें काफी ईमानदारी रहती है। अगर आप के पास फिजिकल डेमोनस्ट्रेशन की आजादी नहीं है…अगर आपके पास एक-दूसरे को झापड़ मारने की आजादी नहीं है तो मुझे नहीं लगता है उनके बीच कुछ है।’

S R Vanga

संदीप ने यह बात शायद प्यार की गहराई को लेकर की लेकिन उनकी यह बात अब लोगों के लिए बहस का मुद्दा बन गई है। खैर, यह बहस कहां तक जाएगी यह तो नहीं कह सकते लेकिन इस बहस ने इंडस्ट्री के शोमैन राजकपूर को भी लपेटे में ले लिया है।

https://twitter.com/ladywithflaws/status/1148129558094213120

दरअसल संदीप के समर्थन में लोगों ने राजकपूर और नरगिस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राज कपूर, नरगिस को बुरी तरह मार रहे हैं और फिर भी नरगिस उनके पैरों में गिर रही है। लोगों का कहना है कि बॉलीवुड में हमेशा से ही एक्ट्रेसेज के साथ ऐसा ही बर्ताव दिखाया गया है। ऐसे में सिर्फ संदीप को इस मामले में दोषी ठहराना सही नहीं है।

अब ट्रोलर्स उन सभी फिल्मों के ऐसे सीन की क्लिप शेयर करने लगे हैं जिनमें हीरो का एंगर ​नज़र आ रहा है।

COMMENT