शाहिद कपूर और उनकी ‘कबीर सिंह’ टीम इन दिनों सातवें आसमान पर है। फिल्म का बिजनेस रूकने का नाम नहीं ले रहा है। दर्शक फिल्म को इतना प्यार दे रहे हैं कि कोई भी सिनेमा हॉल इस फिल्म को हटाना नहीं चाह रहा है। ना सिर्फ इंडिया में बल्कि ये फिल्म विदेश में भी सफलता के झंडे गाड़ रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में ज़बर्दस्त कामयाबी हासिल की है और वहां फिल्म जल्द ही एक मिलियन डॉलर का आंकड़ा क्रॉस करने वाली है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में ‘कबीर सिंह’ ने सलमान ख़ान की ‘भारत’ और इस साल की सबसे सफल फ़िल्म ‘उरी- द सर्जीकल स्ट्राइक’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
Top 5 highest grossing films in #Australia… 2019 releases…
1. #KabirSingh: A$ 959,994
2. #GullyBoy: A$ 944,974
3. #Uri: A$ 887,921
4. #Bharat: A$ 852,506
5. #Kalank: A$ 834,037
[Data + BO ranking as on 7 July 2019]
⭐️ #KabirSingh will cross A$ 1 million soon.@comScore— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2019
फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में लगभग 9,59,994 डॉलर (लगभग 46 करोड़ रुपए) का कारोबार कर लिया है, जबकि दूसरे स्थान पर ‘गली बॉय’ है, जिसने 9,44,974 डॉलर (लगभग 45 करोड़ रुपए) किया था। तीसरे स्थान पर ‘उरी’ है जिसने 8,87,921 डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपए) और चौथे स्थान पर सलमान ख़ान की ‘भारत’ है, जिसने 8,52,506 डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपए) का कारोबार किया है।
#KabirSingh biz at a glance…
Week 1: ₹ 134.42 cr
Week 2: ₹ 78.78 cr
Weekend 3: ₹ 22.52 cr
Total: ₹ 235.72 cr
India biz.
ALL TIME BLOCKBUSTER.— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2019
भारत में अब भी जारी है कलेक्शन
इंडिया की बात करें तो यहां यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। फिल्म लगातार अपना बिजनेस बड़ा रही है। फिल्म अब तक 235.72 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म ‘भारत’ का 211.07 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। अब इस फिल्म का नेक्स्ट टारगेट ‘उरी’ है जो 245.36 करोड़ के साथ साल की टॉप फिल्म है।