‘कैसे हुआ, कैसे हुआ…’ फिल्म ‘कबीर सिंह’ का यह सॉन्ग इस समय उन लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है जो लगातार इस फिल्म की आलोचना कर रहे थे। फिल्म का कंटेट और हीरो का किरदार सभी को पच नहीं रहा था। फिल्म का बिजनेस लगातार नए कीर्तिमान बना रहा है और आलोचक यह सोच रहे हैं कि यह कैसे हुआ?
फिल्म के साथ बहुत सी सही-गलत बातें जुड़ी हुई थीं लेकिन दर्शकों के लिए यह फिल्म सिर्फ एंटरटेनमेंट का एक जरिया थी और जिस पर यह पूरी तरह खरी उतर रही है। फिल्म देखकर आ रहा कोई भी दर्शक यह नहीं कह रहा कि उसे फिल्म ने एंटरटेन नहीं किया। हां, सबके अपने-अपने पक्ष हो सकते हैं लेकिन ओवरऑल फिल्म सुपरहिट साबित हो रही है। फिल्म का बिजनेस इसकी गवाही खुद दे रहा है। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और फिल्म की कमाई अब भी जारी है।
#KabirSingh is 200 Not Out 🔥🔥🔥… Hits double century at the BO, but shows no signs of fatigue… [Week 2] Fri 12.21 cr, Sat 17.10 cr, Sun 17.84 cr, Mon 9.07 cr, Tue 8.31 cr, Wed 7.53 cr. Total: ₹ 206.48 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2019
फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी के कॅरियर की यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। फिल्म अब नए रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है। खास बात यह है कि एक मामले में ‘कबीर सिंह’ ने फिल्म ‘उरी’ और ‘भारत’ को भी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल 200 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली इस साल की यह सबसे तेज मूवी बन गई है। फिल्म ‘भारत’ को यह आंकड़ा छूने मे जहां 14 दिन लगे थे, वहीं ‘उरी’ ने यह आंकड़ा 28 दिन में पार किया था। लेकिन ‘कबीर सिंह’ ने यह मार्क 13 दिन में ही छू लिया।
#KabirSingh benchmarks…
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 5
₹ 150 cr: Day 9
₹ 175 cr: Day 10
₹ 200 cr: Day 13
India biz.Days taken to reach ₹ 200 cr… 2019 releases…
⭐️ #KabirSingh: Day 13
⭐️ #Bharat: Day 14
⭐️ #Uri: Day 28
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2019
गौर करने वाली बात यह है कि ‘उरी’ और ‘भारत’ जहां देशभक्ति से जुड़ी फिल्मेें थीं और इनके लिए दर्शकों का बड़ा वर्ग था वहीं ‘कबीर सिंह’ एडल्ट मूवी है। इस फिल्म के लिए दर्शक पहले ही बंटे हुए थे। इसके बावजूद फिल्म के शो फुल जा रहे हैं। अब ट्रेड एनालिस्ट्स मान रहे हैं कि फिल्म जल्द ही इन दोनों फिल्मों का कलेक्शन रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।