बहुत सारे इफ एंड बट्स, पर दर्शकों को इससे फर्क नहीं पड़ता। अगर फिल्म ने मनोरंजन किया है तो सब अच्छा। कुछ ऐसा ही हो रहा है हालिया रिलीज फिल्म ‘कबीर सिंह’ के साथ। पिछले हफ्ते रिलीज हुई शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी की इस फिल्म को लगातार दर्शकों का प्यार मिल रहा है और यह फिल्म के बिजनेस में झलक रहा है। फिल्म ने सात दिनों में 134.42 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म ‘भारत’ ने अपने पहले वीक में 180.05 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं ‘उरी’ का कुल बिजनेस 245.36 करोड़ रहा था। ऐसे में ‘कबीर सिंह’ के भी अब उसी की तरह सफल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। आंकड़ों से साफ जाहिर है कि फिल्म तेजी से आगे बढ़ रही है और अब तक की साल की दूसरी बड़ी फिल्म बन रही है।
विशेषज्ञों के अनुसार जिस गति से फिल्म का बिजनेस बढ़ रहा है, उस हिसाब से फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। ऐसे में शाहिद और कियारा दोनों के ही कॅरियर के लिए यह फिल्म लैंडमार्क साबित होगी।
यूं रही है हर दिन की कमाई
Fri 20.21 cr
Sat 22.71 cr
Sun 27.91 cr
Mon 17.54 cr
Tue 16.53 cr
Wed 15.91 cr
Thu 13.61 cr
Total: ₹ 134.42 cr. India
#KabirSingh versus the biggies… Week 1… 2019 releases:
⭐️ #Bharat: ₹ 180.05 cr [extended; 9 days]
⭐️ #KabirSingh: ₹ 134.42 cr [7 days]
⭐️ #Kesari: ₹ 105.86 cr [extended; 8 days]
⭐️ #GullyBoy: ₹ 100.30 cr [extended; 8 days]
⭐️ #TotalDhamaal: ₹ 94.55 cr [7 days]
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) June 28, 2019
‘कबीर’ के गुस्से में सब बह गया
अक्सर फिल्मों की रिलीज से पहले निर्देशक और निर्माता यह देखते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी, दिन क्या होगा, दूसरी बातें इफेक्ट तो नहीं करेंगी आदि। लेकिन ‘कबीर सिंह’ के मेकर्स को शायद अपनी फिल्म पर पूरा भरोसा था। फिल्म नॉन हॉलिडे रिलीज है, इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है, क्रिकेट विश्वकप चल रहा है, टिकट के प्राइस नॉर्मल हैं और सबसे बड़ी बात सभी क्रिटिक्स ने इसे उधेड़ा है लेकिन ‘कबीर’ का गुस्सा सब बहा ले गया। दर्शकों ने किसी चीज की परवाह नहीं की, नतीजन फिल्म ब्लॉकबस्टर बनने वाली है।
दूसरी बात फिल्म को ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज नहीं किया गया था। फिल्म के रेस्पॉन्स को देखने के बाद इसके शोज बढ़ाए गए। इसके अलावा फिल्म को रिपीट आॅडियंस मिल रही है, जो फिल्म के लिए प्लस पॉइंट साबित हो रही है।
एक और खास बात यह है कि फिल्म के जरिए संदीप रेड्डी वांगा ने बॉलीवुड में कदम रखा है। इससे पहले उन्होंने साउथ मूवीज ही डायरेक्ट की है। ऐसे में नए डायरेक्टर का डिफरेंट विजन भी बॉलीवुड के लिए कुछ अलग है।
फिल्म ‘उरी’ के बाद ‘कबीर सिंह’ ने इंडस्ट्री को अपनी सफलता से चौंकाया है और बहस के लिए एक नया पॉइंट दिया है।