‘कबीर सिंह’ इतिहास के पन्नों में, ऑस्ट्रेलिया में 1​ मिलियन का मार्क छूने वाली पहली इंडियन मूवी

Views : 6327  |  0 minutes read

‘कबीर सिंह’ पर रब की मेहर कम होने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म हर तरह से खुशियां लेकर आ रही है। फिल्म ना सिर्फ भारतीय दर्शकों को बल्कि ओवरसीज में भी सभी को पसंद आ रही है। जिस तरह फिल्म इंडिया में बिजनेस के नए रिकॉर्ड बना रही है उसी तरह फिल्म ओवरसीज में भी कमाई के नए आंकड़े छू रही है। खास बात यह है कि अर्जुन रेडी वांगा की इस फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया है। फिल्म ने वहां 1 मिलियन का आंकड़ा छू लिया है और ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है।

आपको बता दें ‘कबीर सिंह’ ने ऑस्ट्रेलिया में ‘गली बॉय’, ‘उरी’, ‘भारत’ , ‘कलंक’, ‘केसरी’ और ‘टोटल धमाल’ को पीछे छोड़ते हुए 1 मिलियन का कलेक्शन अपने नाम किया है।

गौरतलब है कि फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी ​लीड रोल में हैं। फिल्म में एक गुस्सैल डॉक्टर की लव स्टोरी को दिखाया गया है। यह फिल्म साउथ की ‘अर्जुन रेडी’ का हिन्दी रीमेक है। 21 जून को रिलीज हुई इस फिल्म को पहले ही दिन से दर्शकों का प्यार मिल रहा है और यह फिल्म अब भी बिजनेस कर रही है। इंडिया में यह फिल्म 271 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी है।

COMMENT